विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2016

अजय देवगन ने कहा, सलीम खान की प्रशंसा मायने रखती है

अजय देवगन ने कहा, सलीम खान की प्रशंसा मायने रखती है
अजय देवगन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता-फिल्मकार अजय देवगन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'शिवाय' के लिए दिग्गज फिल्म लेखक सलीम खान की प्रशंसा के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिग्गज फिल्म लेखक की तारीफ उनके लिए बहुत मायने रखती है.

अजय ने मंगलवार रात एक ट्वीट में कहा, धन्यवाद सलीम अंकल. आपकी प्रशंसा मेरे लिए हमेशा मायने रखती है. सलमान खान आपकी शुभकामनाओं के लिए भी आपका धन्यवाद.

अजय ने फिल्म 'शिवाय' में अभिनय के साथ-साथ इसका निर्देशन और सह-निर्माण भी किया है. यह दिवाली से पहले 28 अक्टूबर को रिलीज हुई. 'शिवाय' में सायेशा सहगल, एरीका कार, वीर दार और गिरीश कर्नाड भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय देवगन, शिवाय, सलीम खान, Ajay Devgn, Salim Khan, Shivaay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com