अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का मानना है कि उनके ससुर और महानायक अमिताभ बच्चन का स्टारडम प्रतिष्ठित है और यह हमेशा ऐसा ही बना रहेगा।
चार दशक लंबे अपने करियर में अमिताभ ने ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘शोले’, ‘नमक हलाल’, ‘अभिमान’, ‘बागबां’, ‘सरकार’ और ‘पा’ जैसी दमदार फिल्मों में अदाकारी की है।
उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
ऐश्वर्या ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज हम एक परिवार हैं। वह एक पिता हैं। मेरा मानना है कि यह :प्रसिद्धि: उनसे कोई नहीं छीन सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हम सब के लिए महान थे, हैं और हमेशा बने रहेंगे।’’ अमिताभ इस साल 11 अक्तूबर को 73 साल के हो जाएंगे।
बच्चन जल्द ही बिजॉय नाम्बियार की ‘वजीर’ में दिखाई देंगे और ऐश्वर्या की हाल ही में ‘जज्बा’ फिल्म रिलीज होने वाली है।
चार दशक लंबे अपने करियर में अमिताभ ने ‘दीवार’, ‘जंजीर’, ‘डॉन’, ‘शोले’, ‘नमक हलाल’, ‘अभिमान’, ‘बागबां’, ‘सरकार’ और ‘पा’ जैसी दमदार फिल्मों में अदाकारी की है।
उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है।
ऐश्वर्या ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आज हम एक परिवार हैं। वह एक पिता हैं। मेरा मानना है कि यह :प्रसिद्धि: उनसे कोई नहीं छीन सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह हम सब के लिए महान थे, हैं और हमेशा बने रहेंगे।’’ अमिताभ इस साल 11 अक्तूबर को 73 साल के हो जाएंगे।
बच्चन जल्द ही बिजॉय नाम्बियार की ‘वजीर’ में दिखाई देंगे और ऐश्वर्या की हाल ही में ‘जज्बा’ फिल्म रिलीज होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं