विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2015

KICK के बाद सलमान ने फिर गाया फ़िल्म 'हीरो' के लिए गाना

KICK के बाद सलमान ने फिर गाया फ़िल्म 'हीरो' के लिए गाना
फिल्‍म हीरो के लिए गाना रिकॉर्ड करते सलमान खान
मुंबई: सुपरस्टार सलमान ख़ान एक बार फिर पहुंचे रिकॉर्डिंग स्टूडियो और रिकॉर्ड किया फ़िल्म 'हीरो' के लिए एक गाना। आपको बता दें कि फ़िल्म 'हीरो' रीमेक है 1983 की सुपर हिट फ़िल्म हीरो का जिसमें सूरज पांचाली और अथिया शेट्टी डेब्यू करने जा रहे हैं और इस 'हीरो' को सलमान ख़ान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

होम प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म 'हीरो' के लिए सलमान ख़ान ने टाइटल सांग गाया है। ख़बरों के अनुसार सलमान ख़ान को इस गाने की धुन अच्छी लगी और उन्होंने ख़ुद ही इच्छा जताई गाने के लिए और फिर इस टाइटल ट्रैक को रिकॉर्ड किया। ख़बर ये भी है कि इसके वीडियो में भी सलमान मौजूद होंगे।
सलमान की पिछले साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'किक' में भी सलमान ने एक गाना गाया था जिसके बोल थे 'हैंग ओवर'। ये गाना बहुत बड़ा हिट गाना साबित हुवा था। अब हीरो का टाइटल सांग.. दिलचस्प होगा इस गाने को भी सुनना।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान ख़ान, हीरो, रीमेक, सूरज पांचाली, अथिया शेट्टी, Salman Khan, Hero, Suraj Panchali, Athiya Shetty
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com