
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विजक्राफ्ट फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही है.
इसके लिए एक आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.
ये फिल्म रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी.
विजक्राफ्ट फिल्म प्रोडक्शन के एक फाउंडर डायरेक्टर ने कहा, ' जो फिल्में हम बना रहे हैं उनमें से एक में हमने सोनक्षी, दिलजीत और आदित्य को साइन किया है. ये फिल्म रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होगी. यह फिल्म अगले साल तक आएगी.'
उन्होंने यह भी बताया कि प्रोड्यूसर वासू भगनानी भी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके लिए एक आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. इसके अलावा भी कई फिल्में हैं, जिनपर हम काम कर रहे हैं. लेकिन अभी हम उन पर बात नहीं कर सकते.
सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा साल 1969 की ड्रामा फिल्म 'इत्तिफाक' के रिमेक की शूटिंग में बिजी हैं.
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में फिल्म 'सुपर सिंह' में अपने अभिनय का कमाल दिखाया है, तो वहीं इस साल श्रद्धा कपूर के साथ आदित्य की फिल्म 'ओके जानू' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं