विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

नोएडा में रॉन्ग टर्न मारने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक ली एक्ट्रेस अदिति की कार

नोएडा में रॉन्ग टर्न मारने पर ट्रैफिक पुलिस ने रोक ली एक्ट्रेस अदिति की कार
अदिति राव हैदरी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी शनिवार को नोएडा में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचीं। इस इवेंट में जल्दी पहुंने के चक्कर में ड्राइवर ने शॉर्टकट मारा, जिसके लिए उनकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया।

मुझसे कहा, 'सिलिब्रिटी हैं, जाने दीजिए...
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार शनिवार को हुई इस घटना के बारे में बातें करते हुए नोएडा सेक्टर 18 के ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी कार रेडिशन से आ रही थी और ड्राइवर ने सेंटर स्टेज मॉल के टी-पॉइंट से रॉन्ग टर्न ले लिया। उन्हें सीधा जाना चाहिए था, लेकिन ड्राइवर ने शॉर्टकट ले लिया। मैंने कार रोकी और ड्राइवर से उसका लाइसेंस दिखाने के लिए कहा। दूसरी कार में बैठे कुछ लोग बाहर निकले और मुझसे कहा, 'सिलिब्रिटी हैं, जाने दीजिए।

मैंने कहा, चालान तो काटना पड़ेगा...
दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने कहा कि 10,000-20,000 रुपए लेकर मामला रफा दफा कीजिए, लेकिन मैंने कहा कि चालान तो काटना पड़ेगा और चलान केवल 700 रुपए का है। आपको ज्यादा पैसे क्यों देने हैं? इसके बाद उन्होंने डीएलएफ मॉल के मैनेजमेंट को फोन किया और उन्होंने भी यही रिक्वेस्ट की कि कार को न रोकें। मुझे लगता है उन्हें गेट नंबर 6 पर जाना था और ड्राइवर ने गलत साइड ले लिया था।'

मुझे नहीं पता था कि वह सिलिब्रिटी हैं...
ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि 'इस मुद्दे पर बातचीत चल ही रही थी कि अदिति राव हैदरी कार से उतरीं और अपनी टीम के साथ मॉल की तरफ बढ़ गईं। हमने ड्राइवर के कागजात रख लिए। मुझे नहीं पता था कि वह सिलिब्रिटी हैं, मैं उनको नहीं पहचानता था।'

बाद में, हैदरी ने इवेंट के दौरान कहा कि नोएडा खूबसूरत है, यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर, मॉल और यहां की सुविधाएं बेहतरीन हैं। उम्मीद है कि ये लोग ट्रैफिक के लिए भी कुछ करेंगे, क्योंकि यहां इसका बुरा हाल है। एनसीआर की सड़कें बड़ी हैं, लेकिन पता नहीं क्यों यहां काफी जाम लगा रहता है। नोएडा में सफर करना बेहद मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि वे इस संबंध में जरूर कुछ करेंगे। आज यहां तक आ पाना काफी मुश्किल भरा था।  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, रॉन्ग टर्न, ट्रैफिक पुलिस, अदिति राव हैदरी, Noida, Wrong Turn, Traffic Police, Aditi Rao Hydari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com