विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

12 साल बाद तमिल सिनेमा का रुख करेंगे प्रभुदेवा...

12 साल बाद तमिल सिनेमा का रुख करेंगे प्रभुदेवा...
प्रभुदेवा (फाइल फोटो)
चेन्नई: अभिनेता, कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता प्रभुदेवा एक दशक बाद तमिल सिनेमा का रुख करने जा रहे हैं। दरअसल, उन्होंने त्रिभाषी हॉरर कॉमेडी फिल्म में अभिनय करने का फैसला किया है। प्रभुदेवा 12 साल बाद तमिल सिनेमा में अभिनय करेंगे। उनकी आखिरी तमिल फिल्म 2004 की 'इंगल अन्ना' थी।

विजय द्वारा निर्देशित फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में होगी। तमन्ना भाटिया और सोनू सूद भी इसमें प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, निर्माता ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग अलगे सप्ताह से शुरू होगी। फिल्म संयुक्त रूप से प्रभुदेवा और मुंबई स्थित पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रभुदेवा, तमिल सिनेमा, तमन्ना भाटिया, सोनू सूद, Prabhu Deva, Tamil Cinema, Tamanna Bhatia, Sonu Sood