विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

आमिर खान ने शुरू की 'दंगल' की शूटिंग, युवा अवतार में आ रहे नजर

आमिर खान ने शुरू की 'दंगल' की शूटिंग, युवा अवतार में आ रहे नजर
लुधियाना: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने 'दंगल' फिल्म की बची हुई शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। लुधियाना के तूसा गांव के अखाड़ा लील में चल रही शूटिंग में आमिर अपने किरदार के युवा अवतार में दिख रहे हैं। आमिर की यह फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है।

उन्होंने कहा, "हम क्रिसमस की छुट्टियों पर आ रहे हैं। हम अपनी फिल्म को 16 दिसम्बर को रिलीज नहीं कर रहे हैं, यह शुक्रवार को क्रिसमस से दो दिन पहले 23 दिसम्बर को रिलीज होगी।" 51 वर्षीय आमिर इस फिल्म में दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभा रहे हैं।

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म में फोगट की अधेड़ावस्था के किरदार के लिए आमिर ने अपना वजन 95 किलोग्राम तक बढ़ा लिया था और अब पहलवान के युवा अवतार के लिए उन्होंने अपना वजन घटाया है।

सोशल साइट्स पर जारी तस्वीर में आमिर काफी यंग नजर आ रहे हैं, फैट से फिट होने के लिए आमिर ने चार से पांच महीने का ब्रेक लिया था।
 
आमिर ने कहा, "पहले जब मैं लुधियाना आया था, तो काफी मोटा था। उस वक्त हमने उम्रदराज फोगट से संबंधित दृश्यों की शूटिंग की थी। इस अवतार में 85 प्रतिशत फिल्म शूटिंग की जा चुकी है। अब पहलवान के युवा अवतार की शूटिंग बाकी है।"

इस फिल्म साक्षी तंवर को आमिर द्वारा निभाए जा रहे किरदार की पत्नी की भूमिका में देखा जाएगा। वहीं फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा उनकी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी के किरदार में नजर आएंगी। फोगट के किरदार के लिए अपनी तैयारी के बारे में आमिर ने कहा कि उन्होंने कृपा शंकर पटेल से कुश्ती सीखी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंगल फिल्म, आमिर खान, शूटिंग, युवा अवतार में आमिर खान, Aamir Khan, Dangal Shooting