विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

पापा आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' का प्रमोशन कर रही हैं बेटी ईरा

पापा आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' का प्रमोशन कर रही हैं बेटी ईरा
नई दिल्‍ली: आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी ऑन स्‍क्रीन बेटियों गीता-बबीता यानी सनाया और फातिमा की काफी तारीफ करते दिख रहे हैं. इतना ही नहीं वह जल्‍द ही अपनी बेटियों के साथ करण जौहर के चैट शो 'काफी विद करण' में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बीच आमिर की असली बेटी ईरा खान ने भी कुछ ऐसा किया है कि आमिर अपनी रीयल बेटी की भी तारीफ ट्विटर पर करते दिख रहे हैं.

आमिर की फिल्‍म 23 दिसंबर के रिलीज होने वाली है और आमिर खान समेत फिल्‍म की पूरी कास्‍ट इसे प्रमोट करने में लगी हुई है. इसी बीच आमिर की बेटी ईरा खान भी पापा की फिल्‍म को प्रमोट करते हुए दिखीं. आमिर ने मंगलवार को एक फोटो ट्वीट किया है जिसमें ईरा की टी-शर्ट पर आमिर की फिल्‍म का गाना लिखा हुआ है. इस टी-शर्ट पर फिल्‍म 'दंगल' का गाना ' बापू सेहत के लिए तू तो हानीकारक है' लिखा हुआ है.
 
ईरा अकेले ही पापा की फिल्‍म का प्रमोशन नहीं कर रही हैं, बल्कि उनके दोस्‍त भी ऐसी ही टी-शर्ट पहने हुए हैं. दंगल में आमिर खान पहलवान महावीर फोगट का किरदार अदा कर रहे हैं और यह फिल्‍म उनके और उनकी दो बेटियों गीता और बबीता की असल जिंदगी पर आधारित है.

दंगल : डायरेक्‍टर की नहीं, आमिर खान की मां की पंसद थीं साक्षी तंवर.

गीता फोगट ने 2010 के कॉमनवेल्‍थ खेलों में कुश्ति में गोल्‍ड मेडल जीता था जबकि बबीता को सिल्‍वर मेडल मिला था. यह दोनों ही मेडल भारत की महिला कुश्ति के इतिहास में पहला करनामा था.

यहां देखें आमिर की फिल्‍म 'दंगल' का ट्रेलर-



बता दें कि ईरा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्‍नी रीना दत्‍ता की बेटी हैं. आमिर ने अपनी बेटी का फोटो ट्वीट करने के साथ ही लिखा की, ' इंतजार करों, जब तक असली महावीर से न मिल लो'.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aamir Khan Dangal, Aamir Khan's Daughter Ira, Aamir Khan Dangal Daughters, Aamir Khan Dangal Song, आमिर खान की बेटियां, आमिर खान दंगल, दंगल फिल्‍म, आमिर खान की बेटी ईरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com