जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'दंगल' की टीम के साथ आमिर खान.
नई दिल्ली:
आमिर खान ने 'दंगल' की अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ जियो मामी मुम्बई फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में शिरकत की. मरून शर्ट और नीले सूट में आमिर खान काफी जंच रहे थे. वहीं सफेद फ्लोरल गाउन में फातिमा और नीले ऑफ शोल्डर गाउन में सान्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
आमिर खान के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख जैसे सितारे भी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे.
पहलवान महावीर फोगट की असल ज़िंदगी पर आधारित 'दंगल' में आमिर खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फातिमा और सना उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया जिसकी सभी तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर :
आमिर खान के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख जैसे सितारे भी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे.
आमिर खान की पत्नी और 'दंगल' के निर्माताओं में से एक किरण राव भी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं, वह मामी के स्थापक सदस्यों में से एक हैं.
पहलवान महावीर फोगट की असल ज़िंदगी पर आधारित 'दंगल' में आमिर खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फातिमा और सना उनकी बेटियों गीता और बबीता फोगट की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया जिसकी सभी तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, दंगल, मुंबई फिल्म फेस्टिवल, मामी फिल्म फेस्टिवल, जियो मामी, Aamir Khan, Dangal, Mumbai Film Festival, MAMI Film Festival, JIO MAMI