
जायरा वसीम (दाएं) ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया था माफीनामा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जायरा वसीम ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया था खुला माफीनामा.
महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर किया गया था ट्रोल.
बॉलीवुड और खेल जगत के दिग्गजों ने जायरा का समर्थन किया है.
आमिर खान ने लिखा, 'मैंने ज़ायरा का बयान पढ़ा और मैं समझ सकता हूं और कल्पना कर सकता हूं कि उसने किन हालात में ये सब लिखा होगा. ज़ायरा..मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि हम सब तुम्हारे साथ हैं. अच्छी बात यह है कि तुम जैसे बुद्धिमान, युवा, प्रतिभावान, मेहनती, सम्मानजनक, दूसरों का ख्याल रखने वाले और हिम्मती बच्चे, सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया भर के बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं. तुम तो मेरी भी रोल मॉडल हो.'आमिर ने इस संदेश के आखिर में लिखा - 'मैं सबसे अपील करता हूं कि उसे अकेला छोड़ दें और इस बात का ख्याल रखें कि वह महज़ 16 साल की लड़की है जो अपने दम पर जिंदगी के साथ कुछ अच्छा करने की कोशिश कर रही है.'
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 17, 2017
क्या है मामला
'दंगल' में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली जायरा वसीम जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और हाल में घोषित हुए दसवीं बोर्ड के नजीतों में उन्होंने 92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जायरा की इस उपलब्धि पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जायरा से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह कश्मीर के युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हैं. इसके बाद कश्मीर घाटी में तनाव को लेकर जायरा को ट्रोल किया जाने लगा जिससे आहत जायरा ने फेसबुक पर खुला माफीनामा पोस्ट किया था जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं