विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2014

‘पीके’ में मेरा किरदार ऑटिस्टिक नहीं है : आमिर खान

‘पीके’ में मेरा किरदार ऑटिस्टिक नहीं है : आमिर खान
'पीके' में आमिर खान
लंदन:

बॉलीवुड स्टार आमिर खान का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘पीके’ का किरदार ऑटिज्म नामक बीमारी का शिकार नहीं है और यह उनके करियर के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक था।

लंदन में 49 वर्षीय आमिर ने पत्रकारों से कहा, पीके ऑटिस्टिक नहीं है। जीवन में उसका दृष्टिकोण तर्कपूर्ण है। वह पलकें नहीं झपकाता। यह मेरे करियर के सबसे मुश्किल किरदारों में से एक है। फिल्म के वितरक यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने कोर्ट हाउस होटल में वीडियो कांफ्रेंसिंग का इंतजाम किया था।

निर्देशक राज कुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसका निर्माण हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा ने किया है।

आमिर के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा, बोमन इरानी, सौरभ शुक्ला, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त विभिन्न भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, पीके, ऑटिस्टिक, Aamir Khan, PK, My Character In PK Not Autistic
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com