
आमिर खान और शाहरुख खान की फाइल फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साल 2000 की हिट फिल्म थी 'जोश', शाहरुख खान थे मुख्य भूमिका में.
फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह का किरदार पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था.
शाहरुख का किरदार इतना अच्छा था कि हर कोई वही करना चाहता था- मंसूर खान.
उन्होंने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि आमिर और शाहरुख फिल्म के लिए एकदम सही कास्टिंग थे. हालांकि, आमिर ने यह किरदार निभाने से मना कर दिया. उनकी अपनी पसंद है."
आमिर को राहुल की भूमिका ऑफर की गई थी जो बाद में चंद्रचूड़ सिंह ने निभाई थी. फिल्म में इस किरदार को शर्ली (ऐश्वर्या राय) से प्यार हो जाता है. मंसूर ने बताया कि आमिर द्वारा ऑफर ठुकराए जाने की दो वजहें थीं, पहली यह कि वह रोमांटिक अभिनेता की अपनी छवि बदलना चाहते थे और दूसरी वजह थी वह शाहरुख खान का किरदार. मंसूर ने कहा, 'मैक्स (शाहरुख का किरदार) एक बहुत ही करिश्माई किरदार है, इस वजह से हर कोई मैक्स का किरदार निभाना चाहता था.'
उन्होंने कहा कि अभिनेत्री काजोल भी शाहरुख खान की भूमिका निभाना चाहती थीं. मंसूर ने बताया, 'जब मैंने शाहरुख की बहन का किरदार काजोल को दिया तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी और कहा कि वह मैक्स का किरदार करना चाहती हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, आमिर खान, शाहरुख आमिर, जोश, Shah Rukh Khan, Aamir Khan, Shah Rukh Aamir, Josh, Mansoor Khan, मंसूर खान, मुंबई फिल्म फेस्टिवल, जियो मामी, JIO MAMI, Mumbai Film Festival