विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

'उड़ता पंजाब' के पक्ष में उतरे आमिर, बोले- विवाद से सेंसर बोर्ड की छवि धूमिल होगी

'उड़ता पंजाब' के पक्ष में उतरे आमिर, बोले- विवाद से सेंसर बोर्ड की छवि धूमिल होगी
आमिर खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान ने बुधवार को कहा कि 'उड़ता पंजाब' फिल्म नशे की लत के बारे में एक 'अच्छा सामाजिक संदेश' देने का प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि फिल्म में कट लगाने की मांग करने से सेंसर बोर्ड की छवि धूमिल होगी।

इसमें नशे के खिलाफ अच्छा सामाजिक संदेश
आमिर ने 'उड़ता पंजाब' के बचाव में बुधवार को एक कार्यक्रम में मीडिया से कहा, "यह एक सामाजिक फिल्म है, जो पंजाब के युवाओं में व्याप्त नशे के बारे में है। इसमें एक बढ़िया सामाजिक संदेश है। मुझे नहीं लगता कि फिल्म में कुछ ऐसा है, जिसमें कुछ काट-छांट करनी चाहिए या दर्शकों को नहीं देखने देना चाहिए।"

89 कट लगाने का सुझाव अजीबोगरीब
आमिर ने फिल्म में 89 कट लगाने के सेंसर बोर्ड के अजीबोगरीब सुझाव के बारे में कहा कि इससे सीबीएफसी की छवि खराब होगी। उन्होंने कहा, "यह बहुत जरूरी है कि फिल्म निर्माताओं की अपनी एक आवाज हो, जिसे दबाया न जाए। किसी भी समाज में कलाकार की आवाज पर बंदिश नहीं होनी चाहिए। वह जो बोलना चाहता है, उसे बोलने देना चाहिए।" उन्होंने 'उड़ता पंजाब' की टीम को उसकी आगे की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं। अभिषेक चौबे निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, उड़ता पंजाब, सेंसर बोर्ड, नशे की लत, Aamir Khan, Udta Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com