'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग के दौरान किसी क्रू मेंबर के साथ आमिर खान.
नई दिल्ली:
जिस तरह से मौसम में बदलाव आसानी से आता है, ठीक उसी तरह अभिनेता आमिर खान अपने शरीर में उतनी ही तेजी से ले आते हैं बदलाव. 'दंगल' से लेकर अब तक जिस तरह का कायापलट आमिर खान ने पर्दे पर दिखाया है, उसे देखकर आमिर की निष्ठा का साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है. जब आमिर खान ने 'दंगल' के दौरान अपना वजन बढ़ाया था, तब उन्होंने सभी को चौंका दिया था. उसके बाद आमिर ने नई फिल्म के लिए उस बढ़े हुए वजन को उतनी ही तेजी से घटा कर था, हर किसी को हैरत में डाल दिया है.
फ़िल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से एक क्रू मेंबर द्वारा साझा की गई तस्वीर में आमिर का यह बदलाव साफ-साफ देखा जा सकता है. पिछले छह महीनों में आमिर खान पहले से आधे का आकार बना चुके है और इस स्तर तक पहुंचना वाकई सराहनीय बात है.
120 किलोग्राम से वह अपने सामान्य वजन 70 किलोग्राम तक वापस ले आये है. वहीं, अब उनका वजन 'पीके' और 'धूम 3' के दौरान से भी कम हो गया. उन्होंने न केवल अपना वजन कम किया है, बल्कि अपने शरीर का आकार को भी बदल दिया है. आप उनका संकीर्ण कंधा और शानदार शारारिक आकृति देख सकते हैं. आमिर अपने इसी जटिल शरीर के लिए जाने जाते है.
'दंगल' के दौरान उन्होंने जो किया था यह ठीक उसके विपरीत है. जबकि उनका पूरा परिवार उन्हें बदलाव से आने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में चेतावनी देता रहता है, फिर भी वह हर बार कुछ न कुछ अविश्वसनीय कर दिखाते हैं. फिल्मों के प्रति जिस तरह का जुनून आमिर खान अपने अंदर बसाए हुए हैं, उसे देखते हुए यह कह पाना कोई दो राय की बात नहीं है कि केवल आमिर ही ऐसे मुश्किल कामों से बार-बार गुज़र सकते हैं.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
THUGS OF HINDOSTAN BEGINS @aamir_khan with a crew member in Malta pic.twitter.com/D41LXSZS7P
— AAMIR KHAN FAN CLUB© (@Aamir_KhanFC) June 5, 2017
फ़िल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के सेट से एक क्रू मेंबर द्वारा साझा की गई तस्वीर में आमिर का यह बदलाव साफ-साफ देखा जा सकता है. पिछले छह महीनों में आमिर खान पहले से आधे का आकार बना चुके है और इस स्तर तक पहुंचना वाकई सराहनीय बात है.
120 किलोग्राम से वह अपने सामान्य वजन 70 किलोग्राम तक वापस ले आये है. वहीं, अब उनका वजन 'पीके' और 'धूम 3' के दौरान से भी कम हो गया. उन्होंने न केवल अपना वजन कम किया है, बल्कि अपने शरीर का आकार को भी बदल दिया है. आप उनका संकीर्ण कंधा और शानदार शारारिक आकृति देख सकते हैं. आमिर अपने इसी जटिल शरीर के लिए जाने जाते है.
फिल्म 'दंगल' के सीन में आमिर खान.
'दंगल' के दौरान उन्होंने जो किया था यह ठीक उसके विपरीत है. जबकि उनका पूरा परिवार उन्हें बदलाव से आने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में चेतावनी देता रहता है, फिर भी वह हर बार कुछ न कुछ अविश्वसनीय कर दिखाते हैं. फिल्मों के प्रति जिस तरह का जुनून आमिर खान अपने अंदर बसाए हुए हैं, उसे देखते हुए यह कह पाना कोई दो राय की बात नहीं है कि केवल आमिर ही ऐसे मुश्किल कामों से बार-बार गुज़र सकते हैं.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं