विज्ञापन
This Article is From May 11, 2017

फातिमा सना के लवगुरु बने आमिर खान, देते हैं रिलेशनशिप एडवाइज...

पिंकविला से बात करते हुए फातिमा ने कहा- ''मै उनसे यह तक डिस्कसन कर सकती हूं कि मुझे किसी पर क्रश है मैं क्या करुं. सान्या मल्होत्रा और मैं उनके पास अपनी किसी भी प्यार से संबंधित परेशानी के लिए जा सकते हैं और वो उसे हमारे लिए सुलझा देते हैं.’’

फातिमा सना के लवगुरु बने आमिर खान, देते हैं रिलेशनशिप एडवाइज...
आखिर ऐसा कौन सा रोल है, जिसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिट नहीं बैठते. इस सवाल का जवाब है- कोई नहीं. चाहे फिल्मी पर्दा हो या रीयल लाइफ आमिर ने हर किरदार को बखूबी निभाया है. अब रीयल लाइफ में उनके एक ओर किरदार का खुलासा हुआ है, वह है लव गुरु का... जी हां, दंगल के सख्‍त पिता एक अच्छे लवगुरु भी हैं. यह राज खोला है फिल्म  दंगल में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकी फातिमा सना ने. हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला से हुई बातचीत में फातिमा ने बताया कि आमिर उनके अच्छे दोस्त हैं, गुरु हैं और एक गाइड भी हैं. सना ने कहा कि "मैं उनसे किसी भी मुद्दों पर बात कर सकती हूं. मैंने उनके साथ अपनी रिलेशनशिप प्रॉब्लम्स भी शेयर की है और उन्होंने बहुत अच्छे से सॉल्व भी की है."

पिंकविला से बात करते हुए फातिमा ने कहा- ''मै उनसे यह तक डिस्कसन कर सकती हूं कि मुझे किसी पर क्रश है मैं क्या करुं. सान्या मल्होत्रा और मैं उनके पास अपनी किसी भी प्यार से संबंधित परेशानी के लिए जा सकते हैं और वो उसे हमारे लिए सुलझा देते हैं.’’

फातिमा जल्द ही आमिर के साथ उनकी अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आएंगी. फातिम सना की यह बात सुनकर आमिर के फैन्स जो जरूर खुश हुए होंगे, लेकिन फातिमा के लिए धड़कने वाले दिल जरा सहम गए होंगे. जब से फातिमा ने आमिर से लव रिलेशन पर सलाह लेने की बात की है, तभी से उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर भी चर्चे शुरु हो गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: