शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं.
नई दिल्ली:
ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की शाम को यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां पटरी से उतर गईं. इसी बीच उसके पास की पटरी से गुजरते हुए यशवंतपुर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उतरी हुई बोगियों से बाजू से टकरा गई. टक्कर से आठ से दस डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 300 लोग घायल हुए हैं.
- हादसा बालासोर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
- कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के पास शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन की ओर जा रही थी, जब वह यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पटरी से उतरी बोगियों से टकरा गई.
- अधिकारियों ने कहा कि कई एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए भेजा गया है और घायलों को सोरो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेनों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
- राज्य सरकार ने ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन (ओडीआरएएफ) बल को बचाव कार्यों में सहायता करने का निर्देश दिया है.