अरविंद केजरीवाल ने 'Talk to AK' के ज़रिए जनता के सवालों के जवाब दिए। शुरूआती एक घंटे का ज्यादा हिस्सा दिल्ली सीएम ने अपनी उपलब्धियां गिनाने में बिताया। अगले घंटे उनसे अलग अलग मुद्दों पर करीब 20 सवाल पूछे गए जिनके जवाब देने के दौरान पढ़िए उन्होंने क्या कहा -
केजरीवाल के दिए जवाबों के कुछ अहम हिस्से -
अगर केंद्र सरकार दिल्ली में भारत-पाकिस्तान जैसी स्थिति पैदा नहीं करती तो हम चार गुना बेहतर काम कर सकते थे।
विज्ञापनों में जो दिखाया है वो हमने वाकई में दिल्ली में किया है, वह काल्पनिक नहीं है। चाहें तो खुद आकर देख सकते हैं।
विधायक की पगार 12 हज़ार थी, हमने 50 हज़ार कर दी, क्या यह ज्यादा है? अगर हम ऐसा नहीं करते तो वह भ्रष्टाचार की तरफ धकेले जाते।
गुजरात में उत्पीड़न का माहौल है, अगर वहां के लोग लड़ने के लिए तैयार हैं तो हम भी तैयार हैं।
14 बिल पेंडिंग हैं, 11 अफसरों के तबादले हो गए हैं - हम पीड़ित नहीं है, दिल्ली पीड़ित है। इस बदले की कार्यवाही की कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही है।
हमें झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। मैंने अपने विधायकों को कह दिया है, यह आज़ादी की दूसरी जंग है।
राजेंद्र कुमार जी WiFi देख रहे थे। अब मुझे नए मंत्री को नियुक्त करना होगा। अगर एलजी ने कुछ निरस्त नहीं किया तो दिसंबर तक पूर्वी दिल्ली में हॉटस्पॉट्स शुरू हो जाएंगे।
बीजेपी को मेरी ईमानदारी से डर लगता है। बीजेपी के सत्ता में आने के बाद एक ही मुख्यमंत्री के दफ्तर पर छापा पड़ा है और वो हूं मैं।
मैं यह दावा कर सकता हूं कि आज दिल्ली में हमारी जगह कोई और सरकार होती तो राजेंद्र जी को कोई नहीं पकड़ता।
उम्मीद है चुनाव आयोग, संसदीय सचिव को लेकर सही फैसला लेगा।