मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
262 मीटर: भारत में बनने वाला सबसे बड़ा युद्धपोत आईएनएस विक्रांत 262 मीटर लंबा और 62 मीटर चौड़ा है. आईएनएस विक्रमादित्य के बाद यह देश का दूसरा विमानवाहक पोत होगा, जिसे रूसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
2 फुटबॉल मैदान: युद्धपोत दो फुटबॉल मैदानों जितना बड़ा है और 18 मंजिल लंबा है, नौसेना की ओर से ये जानकारी दी गई है.
2 ओलंपिक पूल: एयरक्राफ्ट कैरियर का हैंगर दो ओलंपिक आकार के पूल जितना बड़ा है. प्रारंभ में, युद्धपोत मिग लड़ाकू जेट और कुछ हेलीकॉप्टर ले जाएगा. युद्धपोत की कमान मिलने के बाद नौसेना विमानन परीक्षण करेगी.
1,600 चालक दल: आईएनएस विक्रांत पर 1,600 चालक दल के सदस्य और 30 विमान बोर्ड कर सकते हैं. यह ऐसी मशीनों से लैस है जो एक घंटे में 3,000 चपातियां बना सकती हैं.
16-बेड वाला अस्पताल: युद्धपोत, जिसे बनने में एक दशक का समय लगा, वह 16-बेड के अस्पताल, ईंधन के 250 टैंकर और 2,400 डिब्बों से लैस है.