विज्ञापन

पाक पीएम ने कहा था मैं पठान का बच्चा हूं झूठ नहीं बोलता, आज उनके शब्दों को तौलने का वक्त: पीएम मोदी, 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी के अनुसार सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा.

??? ???? ?? ??? ?? ??? ???? ?? ????? ??? ??? ???? ?????, ?? ???? ?????? ?? ????? ?? ????: ???? ????, 10 ???? ?????
इमरान खान के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

साउथ कोरिया की दो दिन यात्रा से लौटने के बाद पीएम मोदी शनिवार को टोंक पहुंचे. इस दौरान पीएम ने यहां विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके परिवारों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से संवेदना प्रकट करता हूं. उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश के साथ-साथ आज पूरा विश्व आपके साथ खड़ा है. दुनिया के ज्यादातर देश और सभी संस्थाएं आज पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हैं. पीएम मोदी के अनुसार सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा. पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है. पढ़ें रैली से जुड़ी 10 बातें...

पढ़ें 10 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने कहा कि मैं पुलवामा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करता हूं. मैं इन वीर सपूतों को जन्म देने वाली माताओं और उनके परिवारों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से संवेदना प्रकट करता हूं.

  2. पीएम ने कहा कि सीमा पर डटे सैनिकों पर, मोदी सरकार पर और मां भवानी के आशीर्वाद पर भरोसा रखिए, इस बार सबका हिसाब पूरा होगा.

  3. मुझे अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने 100 घंटे के भीतर ही अपने साथियों पर हुए हमले के एक गुनहगार को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी असली जगह थी: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 

  4. आपका ये प्रधानसेवक दुनियाभर में आतंकियों का दाना पानी बंद करने में जुटा है। दुनिया में तब तक शांति संभव नहीं है, जब तक आतंक की फैक्ट्रियां चलती रहेंगी. आतंक की फैक्ट्रियों पर ताला लगाना का काम मेरे ही हिस्से लिखा है, तो ऐसा ही सही: पीएम

  5. पीएम मोदी ने रैली में कहा कि अगर हमे आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना है तो गलती नहीं करनी है. आम कश्मीरी भी आतंकवाद से मुक्ति चाहता है।.लेकिन पहली सरकारों ने ऐसे बीज बोये की उनके सपने पुरे नहीं हुए, अगर उनके सपने कोई पूरा करेगा तो यही नया हिंदुस्तान करेगा.

  6. पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी और उनसे कहा था की हम बहुत लड़ चुके, आओ मिलकर गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़े. तो उन्होंने कहा की मोदी जी में पठान का बच्चा हूं कभी झूठ नहीं बोलता, आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है: पीएम

  7. हमारी सरकार ने वर्षों से लटकी 'वन रैंक-वन पेंशन' योजना को लागू किया और 20 लाख पूर्व फौजियों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपए एरियर के रूप में दे भी दिए. ये काम भी इसलिए हुआ, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है: पीएम मोदी 

  8. पुलवामा हमले के बाद हमनें पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने अलग-थलग कर दिया है. आज हर देश पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमारे साथ खड़ा है

  9. पीएम ने कहा कि क्या वादे के मुताबिक किसानों की कर्जमाफी हुई? क्या बड़ी-बड़ी बातें करने वालों ने अपना वादा निभाया. देश के किसानों से विश्वासघात करने का इनका तरीका, अब पूरी तरह खुलकर सामने आ गया है.

  10. पीएम ने कहा कि कांग्रेस साल 2008 में कर्जमाफी लेकर आई थी, हर चुनाव से पहले इन्हें कर्जमाफी का बुखार आता है. कहने के लिए  50-55 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया था. औसतन 100 में से 20-25 किसानों को ही फायदा मिला था. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com