विज्ञापन

यूके के पूर्व PM डेविड कैमरन ने NDTV वर्ल्ड समिट में की भारत की जमकर तारीफ, पढ़ें उनकी 10 बड़ी बातें

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सोमवार को उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए जो भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सीट दिलाने का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को कई बड़ी चुनौतियों पर भारत का नजरिया सुनने की जरूरत है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच मध्‍यस्‍ता कर सकता भारत: डेविड कैमरन

नई दिल्ली:

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सोमवार को उन वैश्विक नेताओं में शामिल हो गए जो भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सीट दिलाने का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को कई बड़ी चुनौतियों पर भारत का नजरिया सुनने की जरूरत है.

  1. कैमरन ने सोमवार को नई दिल्ली में शुरू हुए दो दिवसीय एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोलते हुए कहा, "हमें एक रीसेट की जरूरत है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद संस्थाओं की स्थापना से दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. यह रीसेट का समय है, आप भारत का उदय देख रहे हैं, जो इस सदी में कभी न कभी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा."
  2. डेविड कैमरन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किसी पर कब्जा नहीं कर सकते. हम साथ आकर रूस को बताएंगे कि वो गलत है. साथ आकर युद्ध को खत्म करने पर बात करनी होगी.
  3. यूके के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत यकीनन रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच मध्‍यस्‍ता कर सकता है.
  4. यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार्यों की भी डेविड कैमरन ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऋषि सुनक ने बतौर प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में अच्छा काम किया.
  5. एनडीटीवी वर्ल्‍ड समिट ने यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, "2005 में जब मैं कंजर्वेटिव पार्टी का अध्‍यक्ष बना, तो यूरोप से बाहर जिस देश का दौरा किया था वो भारत था. इसके बाद 2010 में जब मैं प्रधानमंत्री बना, तब भी मैंने भारत का सबसे पहले दौरा किया था.
  6. यूके के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि जी-20 क्वाड और जी 7 में भारत की भूमिका अहम है.
  7. उन्होंने कहा कि अग्रणी ब्रिटिश कंपनी जगुआर-लैंड रोवर का अधिग्रहण करने की रतन टाटा के नेतृत्व वाली पहल बेहद महत्वपूर्ण थी. यह भारत की बढ़ती क्षमता उदाहरण था.
  8. भारत-यूके एफटीए पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, "इसे संभव बनाने के लिए दोनों पक्षों को और अधिक प्रयास करना चाहिए. हम और अधिक निवेश चाहते हैं. भारत को भी निवेश की जरूरत है. हम दोनों को मेज पर और बातें लानी चाहिए. 
  9. यूके के पूर्व प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपनी पसंदीदा फिल्म का जिक्र भी किया और कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म देवदास काफी अच्छी लगती है.
  10. साथ ही उन्होंने बताया कि बिशन सिंह बेदी, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और बेन स्टोक्स उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
यह भारत से जुड़ी होप की भी लिस्ट है...; PM मोदी ने दिखाई 125 दिन के काम की लिस्ट
यूके के पूर्व PM डेविड कैमरन ने NDTV वर्ल्ड समिट में की भारत की जमकर तारीफ, पढ़ें उनकी 10 बड़ी बातें
स्थिरता, स्थायित्व और समाधान भविष्य की जरूरी शर्ते, जानिए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
Next Article
स्थिरता, स्थायित्व और समाधान भविष्य की जरूरी शर्ते, जानिए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com