रोचक आंकड़े : लगभग 14 साल, 15 टेस्ट मैचों से टीम इंडिया को नहीं हरा पाई है वेस्टइंडीज़...

रोचक आंकड़े : लगभग 14 साल, 15 टेस्ट मैचों से टीम इंडिया को नहीं हरा पाई है वेस्टइंडीज़...

टीम इंडिया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: मेजबान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भ्रमणकारी भारतीय टीम गुरुवार से चार टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला मैच खेलने जा रही है, और प्रशंसकों की नज़रें इसी बात पर टिकी हैं कि क्या विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज़ जीत की हैटट्रिक लगा पाएगी या नहीं... लेकिन दोनों टीमों से जुड़े कुछ और आंकड़े भी हैं, जो काफी रोचक हैं... आइए, देखते हैं उन्हीं आंकड़ों को...

वेस्ट इंडीज़ बनाम भारत सीरीज़ से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े...

  1. भारत अक्टूबर, 2002 के बाद से वेस्टइंडीज़ से कभी कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है... इस दौरान दोनों देशों ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से आठ मैच भारत ने जीते, और सात टेस्ट ड्रॉ रहे... इस दौरान सिर्फ भारत ही ऐसा टेस्ट खेलने वाला मुल्क है, जिसे वेस्टइंडीज़ एक भी मैच नहीं हरा पाया...

  2. साल 2015 से अब तक की 21 टेस्ट पारियों में वेस्टइंडीज़ की सलामी जोड़ी एक भी बार 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है... इस दौरान सलामी जोड़ी का औसत रहा सिर्फ 16.38 रन...

  3. एंटीगा का स्टेडियम बल्लेबाज़ों को खूब भाता है... यहां खेली गईं 12 पारियों में से सात में टीमों ने 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं... यहां एक पारी का न्यूनतम स्कोर 272 रन है...

  4. कैरिबियाई द्वीपों में पिछले 10 सालों में स्पिन गेंदबाजों के लिए हालात काफी सुधरे हैं... एक विकेट लेने के लिए स्पिन गेंदबाज़ को अब करीब 70 गेंदें फेंकनी पड़ती हैं, जो एक दशक पहले करीब 86 गेंद थीं...

  5. भारत से बाहर खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन का गेंदबाज़ी औसत खराब हो जाता है... एशिया के बाहर गेंदबाजी करते हुए अश्विन का औसत 56.58 रहा है, जबकि एशिया में उनका गेंदबाज़ी औसत 20.47 का है...

  6. भारत के पिछले वेस्टइंडीज़ दौरे पर ईशांत शर्मा सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे थे... वर्ष 2011 के इस दौरे में उन्होंने ब्रिजटाउन में मैच में 10 विकेट चटकाए थे, और सीरीज़ में उनके नाम 22 विकेट थे...