विज्ञापन
Story ProgressBack

भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले पीएम की दौड़ में, 5 बड़ी बातें

ब्रिटेन में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच चर्चा है कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं.

ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं

नई दिल्ली:

ब्रिटेन में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच चर्चा है कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. बताते चलें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और अगर वो पीएम बनते हैं तो वो पहले भारतीय होंगे जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनेंगे. बताते चलें कि हाल ही में उन्होंने वित्त मंत्री के पद से त्यागपत्र दे दिया था. 

  1. 42 वर्षीय ऋषि सुनक को बोरिस जॉनसन ने फरवरी 2020 में अपनी सरकार में जगह दी थी और उन्हें वित्तीय विभाग की जिम्मेदारी मिली थी. 
  2. सट्टे बाजार में भी उनके प्रधानमंत्री बनने की चर्चा है. पूर्व रक्षा सचिव पेनी मोर्डौंट के साथ उनके भी नामों की चर्चा हो रही है. कोरोना संकट के दौरान उनके कार्यों के कारण उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. साथ ही आर्थिक पैकेज के फैसलों के कारण उन्हें व्यवसाय वर्गों का भी साथ मिल रहा है.
  3. ऋषि को अपने परिवार के वित्तीय लेनदेन को लेकर कुछ समय पहले विवाद का भी सामना करना पड़ा था. उनकी पत्नी के अमेरिकी ग्रीन कार्ड को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे. 
  4. कुछ दिन पहले कोविड लॉकडाउन को तोड़ने के कारण डाउनिंग स्ट्रीट की एक सभा में जुर्माना भी लगाया गया था. 
  5. ऋषि सुनक के दादा-दादी पंजाब से आए थे. इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से सुनक की शादी हुई है जिनसे उनकी दो बेटियां हैं.अक्षता से उनकी मुलाकात कैलिफोर्निया में हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
करगिल से पाकिस्तान को PM मोदी को दो टूक, कहा- इतिहास से सीख लो, 10 बड़ी बातें
भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले पीएम की दौड़ में,  5 बड़ी बातें
"नई स्कीम पर पूछते हैं इससे कितनी नौकरियां मिलेंगी?" : वित्त मंत्री ने बताया PM मोदी कैसे रखते हैं आर्थिक अनुशासन
Next Article
"नई स्कीम पर पूछते हैं इससे कितनी नौकरियां मिलेंगी?" : वित्त मंत्री ने बताया PM मोदी कैसे रखते हैं आर्थिक अनुशासन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;