विज्ञापन

द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम फेज घटाएगा यात्रियों का ट्रैवल टाइम, 10 खास बातें

??????? ?????????-?? ?? ????????? ??? ?????? ????????? ?? ?????? ????, 10 ??? ?????
द्वारका एक्सप्रेस वे महत्वपूर्ण फेज की शुरुआत...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली-गुरुग्राम को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम खंड का उद्घाटन कर दिया है. 8 लेन वाले 18 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का 4100 करोड़ के खर्च से निर्माण किया गया है, जो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गुरुग्राम बाईपास की रोड को सीधे जोड़ेगा, जिससे रोज़ लगने वाला ट्रैफिक जाम तकरीबन खत्म हो जाएगा. पीएम मोदी आज वर्चुअली 112 नेशनल हाइवे का उद्घाटन-शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए करीब एक लाख करोड़ की लागत की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

पढ़ें 10 बड़ी बातें

  1. द्वारका एक्सप्रेसवे का हरियाणा खंड आज खुल गया है, जिससे NH-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम में सुधार होगा. इस रूट के खुलने से उन 90 हजार यात्रियों के कम से कम 20 मिनट बचेंगे जो हर दिन इस मार्ग से यात्रा करते हैं.
  2. यह सिंगल पिलर्स पर बना देश का पहला एक्सप्रेसवे है. इसकी 18 किलोमीटर की दूरी में कई अंडरपास और सर्विस रोड हैं. आठ लेन का ये एक्सप्रेसवे दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाईपास को सीधे कनेक्ट करेगा.
  3. ये एक्सप्रेसवे लगभग ₹10,000 करोड़ की लागत से बनाया गया है.  हरियाणा खंड पर 4,100 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को बसई रेल-ओवर-ब्रिज (ROB) से जोड़ने वाला 10.2 किलोमीटर का हिस्सा और बसई ROB और खेड़की दौला के बीच 8.7 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है.
  4. ये उन 1 लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं में से एक है, जिनका पीएम मोदी आज देशभर में उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. द्वारका एक्सप्रेसवे मोदी सरकार की भारतमाला परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
  5. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सीमा क्षेत्रों पर यातायात प्रतिबंध लागू हैं. दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
  6. आज उद्घाटन की जाने वाली अन्य प्रमुख परियोजनाओं में दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड और सेक्टर 24 द्वारका खंड के बीच 9.6 किलोमीटर की छह लेन वाली अर्बन एक्सटेंशन रोड  शामिल है.
  7. लखनऊ रिंग रोड के तीन खंड और आंध्र प्रदेश में NH-16 के आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली चरण का भी आज उद्घाटन किया जाएगा।
  8. प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश में 3,400 करोड़ रुपये, कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपये और देश के अन्य हिस्सों में 20,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
  9. आज जिन राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी उनमें बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Kadappa-Vijayawada Expressway) के 14 खंड और कर्नाटक में NH-748A के बेलगाम-हुंगंड-रायचूर (Belgaum-Hungund-Raichur) खंड के छह पैकेज शामिल हैं।
  10. हरियाणा में शामली-अंबाला राजमार्ग और पंजाब में अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के विभिन्न खंडों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री द्वारा रखी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com