विज्ञापन

भावनगर में बोले पीएम मोदी, मेरे ही नसीब में सारा काम है...

पीएम ने कहा कि रो रो फेरी सेवा अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है.

?????? ??? ???? ???? ????, ???? ?? ???? ??? ???? ??? ??...
गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व भावनगर में बोले पीएम मोदी, मेरे ही नसीब में सारा काम है...
भावनगर:

गुजरात के भावनगर में घोघा और दाहेज के बीच रो रो फेरी सेवा का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे ही नसीब में सारा काम है. बता दें कि पीएम मोदी का एक महीने के भीतर यह तीसरा दौरा है.

भावनगर में पीएम ने जो कहा, आइए जानें उनमें से 10 खास बातें :
  1. हमने गुजरात में इंफ्रास्ट्र्क्चर और विकास के दूसरे प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दिया.
  2. गुजरात के विकास पर पिछली सरकार ने ताला लगा दिया था
  3. घोघा दाहेज फेरी सर्विस को आने वाले समय में मुंबई तक ले जाएंगे
  4. पर्यावरण के नाम पर रो रो फेरी सेवा में अडंगा डाला गया था.
  5. गुजरात देश का सबसे बड़ा तट है. रो रो सर्विस के लिए मैंने नीतियां बदलीं
  6. रोड, एयरपोर्ट सरकार बनाती है और उस पर दौड़ने के लिए प्राइवेट कंपनियां, लोग आते हैं
  7. रो रो फेरी सेवा 100 ट्रक ले जा सकेगी. रो रो सेवा से करोड़ों लोगों की जिन्दगी आसान होगी
  8. जिस सफर में 7-8 घटे लगते थे उसमें सवा घंटा लगेगा. इससे देश का पेट्रोल डीजल ही नहीं बल्कि समय भी बचने जा रहा है.
  9. सड़क से सामान ले जाने में डेढ़ रुपये का खर्च होता है तो वही सामान जल मार्ग से ले जाने मे खर्च 20-25 पैसे का होता है. सबसे मूल्यवान समय होता है. टाइम इज मनी कहा जाता है, कोई भी 24 घंटे के 25 घंटे नहीं कर सकता है
  10. जापान सरकार से कोस्टल विकाल के लिए समझौता किया गया है

VIDEO-  गुजरात पहुंचे पीएम मोदी...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी कैबिनेट के पांच मंत्री आज लेंगे शपथ, प्रमुख 10 बातें
भावनगर में बोले पीएम मोदी, मेरे ही नसीब में सारा काम है...
जंगल सफरी से 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात तक... पीएम मोदी की पूर्वोत्‍तर दौरे से जुड़ी अहम बातें
Next Article
जंगल सफरी से 18 हजार करोड़ रुपये की सौगात तक... पीएम मोदी की पूर्वोत्‍तर दौरे से जुड़ी अहम बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com