विज्ञापन

साइरस मिस्त्री को टीसीएस के निदेशक पद से हटाया गया - 10 खास बातें

????? ???????? ?? ?????? ?? ?????? ?? ?? ????? ??? - 10 ??? ?????
साइरस मिस्त्री (फाइल फोटो)
मुंबई:

साइरस मिस्त्री को मंगलवार को टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निदेशक पद से हटा दिया गया. कंपनी की असाधारण आमसभा (ईजीएम) में मौजूद 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों ने मिस्त्री को हटाए जाने के पक्ष में मतदान किया.

  1. मिस्त्री को हटाने के टाटा संस के एक विशेष प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बुलाई गई ईजीएम में टीसीएस के 197.04 करोड़ शेयर में से 170.95 करोड़ शेयर रखने वाले शेयरधारकों ने उन्हें हटाने के पक्ष में मतदान किया.

  2. कंपनी के अनुसार 93.11 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में, वहीं 6.89 प्रतिशत ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया.

  3. नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाले 103 अरब डॉलर के समूह की कर्ताधर्ता कंपनी टाटा संस के टीसीएस में 73 प्रतिशत शेयर हैं.

  4. मिस्त्री को गत 24 अक्टूबर को अचानक से टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था, लेकिन वह समूह की विभिन्न कंपनियों के प्रमुख बने रहे.

  5. अंतरिम चेयरमैन के तौर पर मिस्त्री की जगह लेने वाले रतन टाटा ने बोर्डों से और संचालन कर रहीं कंपनियों से मिस्त्री को हटाकर समूह पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है.

  6. सोमवार को ही टाटा संस की सहायक कंपनी टाटा इंडस्ट्रीज ने मिस्त्री को निदेशक पद से हटाया था.

  7. कंपनी ने अपने बोर्ड के निदेशक पद से मिस्त्री को निकालने या ना निकालने का फैसला लेने के लिए ईजीएम बुलाई थी.

  8. ईजीएम से पहले साइरस मिस्त्री ने कहा कि वह टाटा समूह की आत्मा को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. मिस्त्री ने टीसीएस के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, "मैं जिसके लिए लड़ रहा हूं, वह टाटा समूह की आत्मा है."

  9. टाटा संस ने इससे पहले कहा था कि मिस्त्री को कॉरपोरेट गर्वनेंस के अपने खुद के मूल्यों का पालन करते हुए टाटा कंपनियों के बोर्ड से खुद इस्तीफा दे देना चाहिए.

  10. स्वतंत्र निदेशक अमन मेहता ने ईजीएम की अध्यक्षता की. मेहता ने कहा कि मिस्त्री ने प्रवर्तक समूह टाटा संस और टाटा ट्रस्ट का विश्वास और भरोसा गंवा दिया है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइरस मिस्त्री, रतन टाटा, टाटा संस, टीसीएस, Cyrus Mistry, Ratan Tata, TCS, टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस), TCS EGM, Tata Consultancy Services (TCS)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com