विज्ञापन

"राष्‍ट्रपत्‍नी" कमेंट विवाद ने लिया सोनिया गांधी vs बीजेपी का रूप, 10 खास बातें

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से जुड़े 'राष्ट्रपत्नी' विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'अपमानित' करने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी से माफी की मांग की है. गौरतलब हे कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भूलवश द्रौपदी मुर्मू को "राष्‍ट्रपत्‍नी" कह दिया था जिसके कारण संसद में भारी हंगामा हुआ था.

'??????????????' ????? ????? ?? ???? ?????? ????? vs ?????? ?? ???, 10 ??? ?????
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी से जुड़े 'राष्ट्रपत्नी' विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 'अपमानित' करने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी से माफी की मांग की है. गौरतलब हे कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भूलवश द्रौपदी मुर्मू को "राष्‍ट्रपत्‍नी" कह दिया था जिसके कारण संसद में भारी हंगामा हुआ था.

घटनाक्रम से जुड़ी 10 बातें

  1. केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने इस मामले में सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्‍होंने कहा, "सोनिया ने देश के सर्वोच्‍च संवैधानिक पद पर आसीन एक महिला के 'अपमान' को मंजूरी दी. "

  2. हाल ही में कोविड संक्रमण से उबरी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस मामले में हमलावर रुख अख्तियार किया. निर्मला सीतारमण ने कहा, "सभी को पता है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राष्ट्रपति कहकर संबोधित किया जाता है. इसलिए मैं समझती हूं कि उनके मुंह से गलती से यह शब्द नहीं निकला है. यह जानबूझकर किया गया अपमान है." 

  3. निर्मला सीतारमण ने कहा, "वह (द्रौपदी मुर्मू ) आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं. देश के एक पिछड़े इलाके से ताल्लुक रखती हैं. विधायक, और मंत्री के रूप में उन्होंने सफलतापूर्वक काम किया है ओर वह एक बहुत ही अच्छी राज्यपाल भी रही हैं. अब राष्ट्रपति के रूप में उनके चयन पर पूरा देश जश्न मना रहा है. ऐसे समय में लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने उन्हें 'राष्ट्रपत्नी' कहकर देश की राष्ट्रपति का अपमान किया है. यह अस्वीकार्य है.कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद एक महिला हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.''

  4. उधर, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा, "सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बीजेपी राई को पहाड़ बना रही है. सदन के अंदर कामकाज ठप पड़ा हुआ है. महंगाई पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं. बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में आंदोलन कर रहे हैं. बाहर भी अग्निपथ को लेकर हम सदन में चर्चा चाहते हैं. "

  5. कांग्रेस सांसद ने कहा, "इसके लिए हमें लगा कि चलो एक बार राष्ट्रपति जी से मिलकर अपनी बात रखें. वह देश की सर्वोच्च और सदन की सर्वोच्च हैं, चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा. उनके बुलाए पर ही हम यहां आते हैं. हम लोग विजय चौक से उनकी तरफ यानी राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की, इस दौरान हमें हिरासत में ले लिया गया. जब हम आंदोलन कर रहे हैं तो उस वक्त किसी पत्रकार ने पूछा कि कहां जाना चाहते हैं तो हमने कहा कि हम राष्ट्रपति के पास जाना चाहते हैं, मेरे मुंह से 'राष्ट्रपत्नी' निकल गया. यह चूक हो गई. बांग्ला भारतीय आदमी हूं, हिंदी भाषी तो हूं नहीं, मुंह से निकल गया, हमारे इरादे में कोई खोट नहीं था." 

  6. अधीर रंजन ने आगे कहा, "वह (द्रौपदी मुर्मू ) देश के सर्वोच्च पद पर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं. आज सदन में भी हमें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया. सत्तारूढ़ पार्टी मेरे खिलाफ आरोप लगाती है और सदन को ठप कर देती है." उन्‍होंने कहा, 'भारत के राष्ट्रपति, कोई भी ब्राह्मण या आदिवासी हो- एक राष्ट्रपति एक राष्ट्रपति हैं. यह बहुत सम्मान और प्रतिष्ठा का पद है. "

  7. एनडीटीवी से बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि चौधरी ने इस मुद्दे पर पहले ही माफी मांग ली है. सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाने के बाद BJP सांसद "सोनिया गांधी इस्तीफा दो" के नारे लगा रहे थे. उस वक्त सोनिया गांधी सदन से बाहर जा रही थीं, लेकिन नारेबाज़ी के बीच सोनिया लौटकर BJP सांसद रमादेवी के पास गईं और बताया कि अधीर रंजन चौधरी ने माफी मांग ली है. 

  8. सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने रमा देवी से पूछा, "मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है..." तभी स्मृति इरानी वहां आईं और कहा, "Maam, May I help You... आपका नाम मैंने लिया था..." तब सोनिया गांधी ने उनसे कहा, "Don't talk to me..."

  9. इस बीच मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि संसद में केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी ने आज सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से अमर्यादित व्यवहार किया. पार्टी नेता जयराम रमेश की ओर से जारी बयान के अनुसार, सोनिया जब भाजपा की  सांसद रमा देवी जी से बात कर रही थीं तो स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष को घेरकर अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे.

  10. इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कहा,”राष्ट्रपति देश का सर्वोच्च पद है. राष्ट्रपति किसी दल के नहीं होते, राष्ट्रपति पूरे देश के होते हैं. लेकिन कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जिस निकृष्ट मानसिकता व घटियापन का परिचय दिया है वह अक्षम्य है. उन्होंने भारत के  राष्ट्रपति का अपमान किया है.”


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: