विज्ञापन

अतीक की हत्‍या से कुछ ही घंटे पहले सुपुर्द-ए-खाक हुआ था बेटा असद : 5 बड़ी बातें 

अतीक के खिलाफ 100 से ज्‍यादा मामले दर्ज थे. अतीक अहमद के वकील के मुताबिक, अतीक और अशरफ को 10 से ज्‍यादा गोलियां मारी गईं.

आरोपियों ने बहुत नजदीक से अतीक अहमद और अशरफ को गोली मार दी. (फाइल)

नई दिल्ली :

उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की आज उस समय हत्या कर दी गई, जब उन्हें प्रयागराज में मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था. अतीक के खिलाफ 100 से ज्‍यादा मामले दर्ज थे. अतीक अहमद के वकील के मुताबिक, दोनों को 10 से ज्‍यादा गोलियां मारी गईं. वहीं आज ही अतीक के बेटे असद को सुपुर्द ए खाक किया गया था. अतीक और अशरफ की हत्‍या से जुड़ी 5 बड़ी बातें :

  1. घटना के वक्‍त के विजुअल्‍स में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पत्रकारों से बात करते देखा जा सकता है. इसी दौरान आरोपियों ने अतीक अहमद के सिर में गोली मार दी.  

  2. इसके अगले ही क्षण अतीक के भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 8 बजकर 2 मिनट पर हुई. 

  3. यूपी के झांसी में गुरुवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद मारा गया था, जिसे आज ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया. 

  4. अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का पूर्व सांसद था और उसे अपहरण के एक मामले में अदालत ने दोषी ठहराया था. 

  5. बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल के हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों को प्रयागराज में इसी साल 24 फरवरी को गोली मार दी गई थी. इस मामले में अतीक अहमद आरोपी था.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com