विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

Zero shadow day 2023 : आज परछाई छोड़ देगी आपका साथ, घटेगी बड़ी खगोलीय घटना

Zero shadow : दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जीरो शैडो होगा यानी शून्य परछाई लगभग डेढ़ मिनट के लिए. इस दौरान कोई छाया नजर नहीं आएगी. 

Zero shadow day 2023 : आज परछाई छोड़ देगी आपका साथ, घटेगी बड़ी खगोलीय घटना
Zero shadow : पृथ्वी के अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुकी होने के कारण जीरो शैडो डे की स्थिति बनती है.

Zero shadow day : आज जीरो शैडो डे है. इस दिन सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं जिसके कारण किसी व्यक्ति या वस्तु की परछाई नहीं बनती है. इस समय सूर्य अक्षांश रेखा (latitude) के ठीक ऊपर होता है. आपको बता दें कि आज दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में लोग इस घटना के साक्षी बनेंगे. माना जा रहा है कि दोपहर 12 से 1 बजे के बीच जीरो शैडो होगा यानी शून्य परछाई लगभग डेढ़ मिनट के लिए. इस दौरान कोई परछाई नजर नहीं आएगी. 

क्या है जीरो शैडो डे | What is Zero shadow day

पृथ्वी के अपने अक्ष पर 23.5 डिग्री झुकी होने के कारण जीरो शैडो डे की स्थिति बनती है. इस दिन दोपहर में सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है जिससे व्यक्ति और वस्तु की परछाई नहीं बनती है.

आज कहां दिखेगा जीरो शैडो डे 

18 अगस्त यानी शुक्रवार को मंगलौर, बंटवाल, सकलेशपुर, हासन, बिदादी, बेंगलुरु, दशरहल्ली, बंगारपेट, कोलार, वेल्लोर, अरकोट, अराक्कोनम, श्रीपेरंबटूर, तिरुवल्लुर, अवाडी, चेन्नई, आदि स्थानों मे जीरो शैडो डे रहेगा.

आपको बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में 3 अगस्त को शून्य परछाई देखी गई थी. 3 अगस्त 12 बजकर 23 मिनट पर यह खगोलीय घटना घटित हुई थी. इससे पहले 9 मई को भी हैदराबाद ने शून्य परछाई दिवस मनाया था. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com