विज्ञापन

Bada Mangal 2025 : साल का तीसरा बड़ा मंगल कब है, यह क्यों है विशेष जानिए यहां

साल के दो बड़े मंगल बीत चुके हैं अब तीसरा मंगलवार कब है, यह विशेष क्यों है आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में...

Bada Mangal 2025 : साल का तीसरा बड़ा मंगल कब है, यह क्यों है विशेष जानिए यहां
साल का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को पड़ रहा है. इस दिन ज्येष्ठ अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती भी है.

Bada mangal of 2025 : ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है. इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं क्योंकि इस दौरान बजरंगबली के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है. बड़े मंगल के दौरान सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इससे घर परिवार और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है.  साल के दो बड़े मंगल बीत चुके हैं अब तीसरा मंगलवार कब है, यह विशेष क्यों है आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में...

सावन के महीने की इस तारीख को मनाई जाएगी हरियाली तीज, पंडित से जानिए पूजा विधि और महत्व

कब है तीसरा बड़ा मंगलवार - Kab hai teesra bada mangal

साल का तीसरा बड़ा मंगल 27 मई को पड़ रहा है. इस दिन ज्येष्ठ अमावस्या के साथ-साथ शनि जयंती भी है.  ऐसे में आप इस दिन कुछ खास तरह के उपाय कर लेते हैं, तो फिर बड़े मंगल का फल दोगुना हो सकता है. 

इस दिन आप दान पुण्य कर सकते हैं, यह बहुत अच्छा माना जाता है. साथ ही आप जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान कर सकते हैं. इससे आप पर बजरंगबली की कृपा बरसेगी.

शनि देव से जुड़े उपाय - Shni dev upay

अगर आपकी कुंडली में शनि की ढय्या, साढ़ेसाती चल रही है तो इस दिन आप शनि देव से जुड़े उपाय भी कर सकते हैं. शनि देव के नाम से सरसों का दीया पीपल के पेड़ के नीचे जला सकते हैं. इससे आपकी राशि में शनि की स्थिति मजबूत हो सकती है.

इसके अलावा आप शनि देव के कु-प्रभावों से मुक्ति पाने के लिए लोहे के कटोरी में सरसों का तेल शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं. इससे आपकी कुंडली में शनि देव की स्थिति मजबूत हो सकती है. आप इस दिन शनि मंत्र का जाप करते हुए शनि देव का स्मरण करें. ऐसा करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं. 

शनि जयंती को काली चीजों का दान करना अच्छा माना जाता है. इस दिन काले कपड़े, जामुन, काली उड़द, काले जूते, तिल, लोहा और तेल का दान करते समय ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें. 

वहीं, शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में जाकर शनि देव की प्रतिमा के समक्ष सरसों के तेल का दीया जलाना भी शुभ माना जाता है. मान्यता है कि शमी पौधा लगाने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com