विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2024

भूल कर भी न फेंके लड्‌डू गोपाल को चढ़ाई गई तुलसी की मंजरी, जानिए उस मंजरी का क्या करना चाहिए

Tulsi Puja Tips: घरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा होती है. लड्डू गोपाल की पूजा के खास विधि-विधान होते हैं. जानिए लड्डू गोपाल पर चढ़ाई मंजरी का क्या किया जाता है.

भूल कर भी न फेंके लड्‌डू गोपाल को चढ़ाई गई तुलसी की मंजरी, जानिए उस मंजरी का क्या करना चाहिए
Tulsi Manjari Tips: जानिए पूजा के बाद तुलसी की मंजरी का क्या करना चाहिए.

Laddu Gopal Puja: बहुत से घरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की पूजा होती है. लड्डू गोपाल की पूजा के खास विधि-विधान होते हैं. उनकी बच्चों की तरह देखभाल की जाती है. लड्‌डू गोपाल की पूजा में हर दिन तुलसी की मंजरी (Tulsi manjari) और पत्ते चढ़ाएं जाते हैं. भगवान विष्णु के हर रूप की पूजा में तुलसी का उपयोग जरूरी होता है. लड्‌डू गोपाल को तुलसी की मंजरी और पत्तों से तैयार माला पहनाई जाती है. लेकिन, पूजा में चढ़ाई गई चीजों को फेंकना वर्जित माना जाता है. ऐसे में जानिए कि लड्डू गोपाल को चढ़ाई गए तुलसी की मंजरी का क्या करना चाहिए.

फरवरी के महीने में किस दिन रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि का व्रत, महादेव को प्रसन्न करने के लिए पहनें इस रंग के वस्त्र

पूजा के बाद तुलसी की मंजरी का क्या करें 

प्रसाद के रूप में उपयोग

लड्डू गोपाल को चढ़ाए गए तुलसी के पत्ते और मंजरी को प्रसाद बनाने में उपयोग करना चाहिए. तुलसी के पत्ते चबाने से सेहत को भी फायदा होता है. इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जा सकता है.

तिजोरी  में रखें

लड्डू गोपाल को चढ़ाए गए तुलसी के पत्ते और मंजरी को जमाकर के लाल कपड़े में बांध लें. उसे अपने घर की तिजोरी या संदूक में रखें. भगवान में चढ़ी हुई तुलसी और मंजरी शुभ होती है और इससे धन का आवक बढ़ता है.

नया पौधा

लड्डू गोपाल को चढ़ाए गए तुलसी मंजरी को सुखाकर उसे मिट्टी में डालकर दूसरा तुली का नया पौधा उगाया जा सकता है. मंजरी को अच्छी तरह से सुखाकर मिट्‌टी में डाल देने से नए पौधे उग आते हैं.

दोबारा उपयोग

कइ बार मौसम के कारण तुलसी की मंजरी और पत्ते (Tulsi Leaves) नहीं मिलते हैं. ऐसे में चढ़े हुए तुलसी के पत्तों और मंजरी को किसी डिब्बे में स्टोर करें. फिर उसे दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है. एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने की मनाही होती है. इस दिन भी पूजा कार्यों के लिए रखें हुए तुलसी के पत्ते और मंजरी का उपयोग किया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com