Vijaya Ekadashi 2024: माना जाता है कि जो भक्त विजया एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें अपने शत्रुओं पर विजय मिल जाती है. ऐसे में विजया एकादशी के व्रत को बेहद शुभ माना जाता है. पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) रखा जाता है. एकादशी के व्रत में भगवान विष्णु की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. इस साल विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च, बुधवार के दिन रखा जा रहा है. जानिए इस दिन किन चीजों का दान करना शुभ साबित होगा और किस तरह भक्त भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की कृपा पा सकेंगे.
विजया एकादशी के दिन दान
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 6 मार्च, बुधवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगी और इसका समापन 7 मार्च की सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर हो जाएगा. इसीलिए उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च के दिन ही रखा जाएगा. इसी दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. माना जाता है कि विजया एकादशी के दिन कुछ चीजों का दान (Daan) करना बेहद शुभ होता है. यहां जानिए कौनसी हैं वो चीजें जिन्हें विजया एकादशी पर दान दिया जा सकता है.
अन्नदानविजया एकादशी के दिन भक्त अन्नदान कर सकते हैं. अन्नदान को बेहद पुण्य वाला माना जाता है. कहते हैं विजया एकादशी पर अन्न का दान करने पर व्यक्ति के अपने घर में भी सुख-समृद्धि आती है और कष्टों का निवारण हो जाता है.
वस्त्रों का दानपूरे मनोभाव से विजया एकादशी के दिन वस्त्रों को दान में दिया जा सकता है. विजया एकादशी पर गरीबों और जरूरतमंदों को कपड़े दान में दिए जा सकते हैं. कपड़ों का दान करने पर माना जाता है कि व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है.
मूंगफली और गुड़विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में मूंगफली और गुड़ को शामिल किया जा सकता है. साथ ही, मूंगफली और गुड़ को दान में देना भी बेहद शुभ मानते हैं. इस दिन गुड़ और मूंगफली को दान में देने पर घर में खुशहाली आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं