दिवाली से पहले पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी लपेटकर गणेश जी को अर्पित करें, ऐसा करने से रुके हुए काम जल्दी पूरे हो जाते हैं.
Vastu Tips For Good Luck: कपूर और लौंग दो ऐसी चीज हैं जिसका इस्तेमाल पूजा पाठ में जरूर किया जाता है. वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार भी लौंग का इस्तेमाल करने से जीवन में सुख समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है. ऐसे में क्या आप जानते हैं मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए दीपावली से पहले अगर लौंग और कपूर (Laung And Kapoor) के साथ हर रोज शाम को ये नुस्खा अपनाया जाए तो घर में मौजूद सभी परेशानियों का समाधान मिल सकता है और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.
लौंग से करें ये उपाय
- लौंग और कपूर का महत्व तांत्रिक ग्रंथ में भी है, इसमें कहा गया है कि अगर कुंडली में राहु और केतु घर बनाए बैठे हुए हैं और आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो ऐसे में शनिवार के दिन लौंग का दान करें या फिर 40 दिन तक शिवलिंग पर लौंग चढ़ाएं. ऐसा करने से राहु और केतु के प्रभाव को कम किया जा सकता है. इतना ही नहीं अपने घर में आरती करते समय अगर दो लौंग डालकर आरती की जाए तो इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मकता दूर होती है.
- अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे तो रोज शाम को एक छोटे से हवन कुंड या दीये में अपने घर पर लौंग और कपूर जलाएं और इसकी धूनी पूरे घर में दें. ऐसा करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुख शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
- अगर आपके घर में कोई बीमार है या बेवजह घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता है, तो घर में नेगेटिविटी का संदेश जाता है. ऐसे में 7 से 8 कलियां लौंग की तवे पर रखकर जला दें और फिर इसे घर के किसी कोने में रख दें, ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं