विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2023

Vastu Shastra के अनुसार गूंथेंगी आटा तो हो सकती हैं धनवान, जानें क्या कहता है वास्तु

Kneading dough astro upay : वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि आटा गूंथने (Kneading Flour) का तरीका आपको धनवान बना सकता है या धन का नुकसान भी करवा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आपको आटा गूंथने का सही तरीका पता हो.

Vastu Shastra के अनुसार गूंथेंगी आटा तो हो सकती हैं धनवान, जानें क्या कहता है वास्तु
Aata guthne ka jyotish niyam : चलिए जानते हैं वास्तु के अनुसार कैसे गूंथना चाहिए आटा.

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र की बात जब भी होती है, तब किचन की दिशा, ड्राइंग रूम का डेकोरेशन और दूसरे कमरों की दशा सुधारने पर फोकस होता है. पर, क्या आप जानते हैं कि आपका आटा माढ़ने का तरीका भी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में काफी मायने रखता है. वास्तुशास्त्र में ऐसी मान्यता है कि आटा माढ़ने (Kneading Flour) का तरीका आपको धनवान बना सकता है या धन की हानि भी करवा सकता है. इस मुश्किल से निपटने के लिए जरूरी है कि आपको आटा माढ़ने का सही तरीका पता हो.

j3m8n0d

ऐसे गूंथना चाहिए आटा  (Right Way To Knead Flour)

वैसे तो आटा आप रोज ही माढ़ते होंगे. ताकि घर वालों को ताजी और फूली हुई नर्म रोटी खिला सकें. लेकिन इसे माढ़ना कैसे है उसका तरीका भी समझ लीजिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार आटा माढ़ने के लिए हमेशा तांबे के बर्तन में पानी लेना चाहिए. तांबे के पात्र या बर्तन में रखा पानी हमेशा शुद्ध माना जाता है. तांबे को भी सबसे शुद्ध धातु माना जाता है. जिसमें रखे पानी से आटा माढ़ने से घर में बरकत आती है, ऐसी मान्यता है.

आटा माढ़ने के बाद आपने देखा होगा कि उसमें हमेशा उंगलियों की छाप छोड़ी जाती है. आटा माढ़ कर कुछ देर उस पर पानी डालकर रखते हैं. उस वक्त भी आटा प्लेन नहीं होना चाहिए. आटा माढ़ने के बाद तुरंत रोटी नहीं बना रहे हैं तो आटे को प्लेन रखने की जगह उस पर उंगलियों के निशान छोड़ने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि प्लेन आटा या आटे की गोल लोई पिंड का प्रतीक होती है. जो पिंडदान करते समय बनाई जाती है. ये मान्यता है कि गोल लोई या प्लेन आटा रखने से पुरखों की नाराजगी मोल ले लेते हैं. अगर आटा फ्रिज में भी रख रहे हैं तो उसे दबा दें या उंगलियों के निशान डाल दें.

आटे को फ्रिज में ज्यादा देर रखना भी शुभ नहीं माना जाता है. कहते हैं कि फ्रिज में रखा आटा किसी भी बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए जितना हो सके आटा ताजा ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

रांचीः ब्लाइंड स्कूल के छात्रों की संगीत के प्रति विशेष रुचि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vastu Shastra, Flour Kneading Tips, आटा माढ़ने का सही तरीका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com