Vastu home : क्या आपके घर में हमेशा क्लेश होता है. परिवार के सदस्यों की आपस में बनती नहीं है, बात-बात पर लड़ाई हो जाती है? जिसके चलते घर में तनाव की स्थिति बनी रहती है ? तो इसका मतलब घर में वास्तु दोष है. इससे छुटकारा पाने के लिए आपको यहां पर कुछ जरूरी बातों के बारे में बताया जा रहा है, जिससे आपके घर से वास्तु दोष का असर कम हो सकता है और घर का माहैल खुशनुमा हो सकता है...
ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा सहित 24 व्रत त्योहार, लिस्ट में देखें सभी तारीख
घर से वास्तु दोष कैसे करें दूर
यहां न रखें डस्टबिनरसोई घर में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. वहीं, पानी और चू्ल्हे को आस पास रखना ठीक नहीं होता है, यह भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है.
इसके अलावा रसोईघर में पूजा स्थान ना बनाएं. यह भी ठीक नहीं होता है. वहीं, रसोई के बगल में बाथरूम और वॉशरूम कभी नहीं बनाना चाहिए.
सिंक और चूल्हा एक साथ न होइसके अलावा सिंक और चूल्हे एक स्लैब पर ना हो और गैस स्टोव खिड़की के नीचे ना रखें. यह भी एक तरह से वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है.
ऐसे परोसें भोजनवहीं, आप जब भी भोजन की थाली किसी को दें तो दोनों हाथ से पकड़ के दीजिए. एक हाथ से थाली देने से उसमें भूत प्रेत का वास होता है. इसके अलावा आप जब भी खाना पकाएं तो पहले अग्नि देव को समर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं