विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

वास्तु के हिसाब से घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए यह पौधे

क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर में तरक्की को रोकने का कारण बन जाते हैं. कई बार देखा गया है कि इंडोर प्लांट की प्लाटिंग करने वाले लोग कोई भी पौधा लगा देते हैं.

वास्तु के हिसाब से घर के अंदर नहीं लगाने चाहिए यह पौधे
 कहा जाता है कि इमली के पेड़ में नकारात्मक शक्तियां रहती हैं.

Unlucky Indoor Plants:  इन दिनों देशभर में इंडोर प्लाटिंग का काफी ज्यादा क्रेज है. कुछ लोग अपने घर को सजाने के लिए पौधे लगाते हैं तो कुछ वास्तु को ध्यान में रखते हुए घर में पौधे लगाना पसंद करते हैं. घर आंगन में पौधे लगाने से हरियाली बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का संचार होता है. पर क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर में तरक्की को रोकने का कारण बन जाते हैं.  कई बार देखा गया है कि इंडोर प्लांट (Indoor Plants) की प्लाटिंग करने वाले लोग कोई भी पौधा लगा देते हैं.  ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन पौधों के बारे में जिन्हें वास्तु (Vastu) के अनुसार नहीं लगाने की सलाह दी जाती है.  

घर में पौधों से हरियाली आती है और नेगेटिविटी कम होती है, लेकिन घर में कभी भी कांटेदार प्लांट्स ना लगाएं. घर में कांटेदार पौधे लगाना अशुभ माना गया है.

बोनसाई पौधे लगाने का भी तेजी से चलन बढ़ रहा है. पर शायद आप नहीं जानते कि बोनसाई पौधे घर में प्रगति को रोकने का काम करते हैं. 

 इमली का पेड़

वैसे तो मेहंदी किसी भी अच्छे काम में बहुत ही शुभ मानी जाती है, लेकिन मेहंदी के पौधे को घर के अंदर नहीं लगाने की सलाह दी जाती है.

 सूखा हुआ पौधा

 घर में अंदर कोई भी पौधा अगर सूख गया हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए. घर में सूखे पौधे रखना शुभ नहीं माना जाता.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com