विज्ञापन
This Article is From May 03, 2022

Famous Hanuman Temple: हनुमानजी के 5 मंदिर हैं प्रसिद्धि, माना जाता है यहां भक्तों की मुराद होती है पूरी

Famous Hanuman Temple: वैसे तो हनुमान के भक्त नियमित या सुविधानुसार उनकी पूजा करते हैं. माना जाता है कि हनुमानजी की उपासना के लिए सबसे उत्तम दिन मंगलवार है. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि मंगलवार के दिन हनुमानजी के दर्शन शुभ फलदायी होती है.

Famous Hanuman Temple: हनुमानजी के 5 मंदिर हैं प्रसिद्धि, माना जाता है यहां भक्तों की मुराद होती है पूरी
Famous Hanuman Temple: हनुमानजी के ये 5 मंदिर प्रसिद्ध हैं.

Famous Hanuman Temple: हनुमानजी की भक्ति के बारे में मान्यता है कि जो कोई पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ उनकी स्तुति करता है उस पर बजरंगबली की कृपा रहती है. वैसे तो हनुमान के भक्त नियमित या सुविधानुसार उनकी पूजा करते हैं. माना जाता है कि हनुमानजी की उपासना के लिए सबसे उत्तम दिन मंगलवार है. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि मंगलवार के दिन हनुमानजी के इन मंदिरोंं का दर्शन शुभ फलदायी होता है. आइए जानते हैं हनुमानजी के 5 प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जहां दर्शन करने से मनोकामना पूरी हो सकती है.

संकटमोचन मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश । Sankat Mochan Hanuman Temple

इस हनुमान मंदिर की महिमा बेहद खास मानी जाती है. कहा जाता है कि हनुमानजी की यह मूर्ति तुलसीदासजी के तप और पुण्य से प्रकट हुई थी. माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. यही कारण है कि इस मंदिर को लोग संकटमोचन मंदिर के नाम से पुकारते हैं. 

हनुमानगढ़ी, अयोध्या । Hanuman Garhi Mandir 

अयोध्या में हनुमानजी का भव्य मंदिर मौजूद है. इस मंदिर को लोग पावन धाम के नाम से भी जानते हैं. यह मंदिर श्रीरामजन्म भूमि के पास ऊंचे टीले पर स्थित है. 60 सीढ़ियों को चढ़ने के बाद हनुमानजी के दर्शन होते हैं. माना जाता है कि इस मंदिर के दर्शन किए बिना अयोध्या की यात्रा अधूरी रह जाती है. 

लेटे हनुमान, प्रयागराज । Lete Hanuman Mandir

लेटे हनुमान मंदिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा के किनारे स्थित है. यहां हमुमानजी की लेटी हुई प्रतिमा है. 20 फीट लंबी हनुमानजी की प्रतिमा को गंगा जी स्नान कराने के लिए आती हैं, ऐसा कहा जाता है. 

उल्टे हनुमान, मध्य प्रदेश । Ulte Hanuman Temple

मध्य प्रदेश के उज्जैन से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर उल्टे हनुमान का मंदिर है. इस मंदिर में हनुमानजी के उल्टे रूप में पूजा की जाती है. इस मंदिर में हनुमानजी के उल्टे मुख वाली प्रतिमा की पूजा की जाती है. माना जाता है कि यह मंदिर रामायणकालीन है. यह मंदिर मध्य प्रदेश के सांवरे नामक स्थान पर स्थित है. 

सालासर बालाजी हनुमान मंदिर । Salasar Balaji Dham Mandir

राजस्थान के चुरू जिले के सालासर गांव में हनुमानजी का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां हनुमानजी की दाढ़ी और मूंछ वाली प्रतिमा है. मान्यता है कि यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटता है. 

सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com