Annular Solar Eclipse 2023: साल 2023 में कुल चार ग्रहण लगने थे जिनमें से तीसरा ग्रहण 14 अक्टूबर के दिन लगने जा रहा है. यह ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) होगा और इसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. यह अद्भुत नजारा वलयाकार सूर्य ग्रहण लगने पर नजर आता है. यह सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है. चंद्रमा की दूरी औसत से ज्यादा होती है इसीलिए यह सूर्य से छोटा नजर आता है और आसमान में इस चलते सूर्य का बाहरी हिस्सा ही दिखाई पड़ता है और बीच का हिस्सा चंद्रमा से ढक जाता है. इससे ऐसा प्रतीत होता है जैसे आसमान में आग का छल्ला यानी रिंग ऑफ फायर (Ring Of Fire) नजर आ रही हो.
Surya Grahan 2023: अक्टूबर में इस दिन लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए सूतक काल के बारे में
साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण | Second Solar Eclipse Of 2023
साल का दूसरा ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार के दिन लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण को यूनाइटेड स्टेट्स, मेक्सिको और साउथ और सेंट्रल अमेरिका के कई देशों से देखा जा सकता है. इस अद्भुत और रेयर नजारे को लाखों-करोड़ों लोग देख सकेंगे.
Your friends at SciJinks are counting down the days to the next annular eclipse on Oct. 14, 2023. Let's get ready together by learning what an annular eclipse is! 🧵 pic.twitter.com/FuffFuFxVe
— NOAA SciJinks (@scijinks) September 25, 2023
वलयाकार सूर्य ग्रहण कोस्ट ऑफ ऑरेगोन से टेक्सस गल्फ कोस्ट तक जाएगा. नासा के अनुसार, अगर मौसम अच्छा होगा तो इस वलयाकार सूर्य ग्रहण को ओरेगोन, नेवादा, उटाह, न्यू मेक्सिको और टेक्सस के साथ-साथ केलिफॉर्निया, इदाहो, कोलेराडो और एरिजोना के कुछ हिस्से से भी देखा जा सकता है. इसके बाद इसे मेक्सिको, सेंट्रल अमेरिका और साउथ अमेरिका से देखा जा सकेगा.
ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स वेबसाइट के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का सूर्यास्त अटलांटिक महासागर में हो जाएगा. इस सूर्य ग्रहण का औसत समय यूनाइटेड स्टेट्स में 4 से 5 मिनट के बीच होगा.
क्या रिंग ऑफ फायर भारत में नजर आएगारिंग ऑफ फायर यानी वलयाकार सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा. भारत और अन्य देशों के लोग इस सूर्य ग्रहण को घर बैठे नासा के ब्रोडकास्ट चैनल पर देख सकते हैं. इस सूर्य ग्रहण को दर्शक 14 अक्टूबर शाम 4:30 से ऑनलाइन देख सकेंगे.
किन बातों का ध्यान रखना है जरूरीवलयाकार सूर्य ग्रहण में सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढक लेता है. इसलिए सूर्य को सीधा देखने के बजाय सूर्य ग्रहण देखने के लिए स्पेशलाइज्ड आई प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए. नासा के अनुसार, स्पेशल ग्लासेस आम ग्लासेस से हजार गुना डार्क होते हैं. इन ग्लासेस पर ISO रेफ्रेंस नंबर 12312-2 होना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Surya Grahan 2023: जानिए कब एक ही महीने में लगेंगे 2 ग्रहणNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं