Shadashtak Yog: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के मुताबिक 17 सितंबर को सूर्य देव (surya Dev) कन्या राशि (Virgo) में प्रवेश करने वाले हैं. जिसके बाद सूर्य 17 अक्टूबर तक इसी राशि में मौजूद रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि जब सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे तो मेष राशि में मौजूद राहु का साथ मिलकर षडाष्टक योग (Shadashtak Yog) बनाएंगे. सूर्य-राहु के इस योग को बेहद अशुभ माना गया है. इस योग के निर्माण से कई प्रकार के संकट खड़े होते हैं. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं कि षडाष्टक योग कैसे बनता है और इसके निर्माण से किन राशियों को सतर्क रहना होगा.
कैसे होता है षडाष्टक योग का निर्माण
ज्योतिष में षडाष्टक योग (Shadashtak Yog) को बेहद अशुभ माना गया है. ज्योतिष के जानकारों के मुताबिक जब कभी की कुंडली में दो ग्रह एक दूसरे से छठे और आठवें भाव में होते हैं तो षडाष्टक योग का निर्माण होता है. इस अशुभ योग के प्रभाव से लोगों को दुख, कष्ट, चिंता, रोग, दुर्भाग्य, कर्ज इत्यादि का सामना करना पड़ता है. सूर्य-राहु के षडाष्टक योग से 5 राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
षडाष्टक योग से इन 5 राशियों को रहना होगा सतर्क | These 5 zodiac signs have to be alert due to Shadashtak Yoga
वृषभ- षडाष्टक योग इस राशि के संबंधित जातकों के लिए कष्टकारी साबित हो सकता है. किसी निर्णय के परेशानी में पड़ सकते हैं. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. सतर्क रहना होगा.
मिथुन- इस अशुभ योग के प्रभाव से सेहत में गिरावट आ सकती है. किसी मानसिक परेशानी का समाना करना पड़ सकता है. दोस्तों और रिश्तेदारों के रिश्ते बिगड़ सकते हैं. इस दौरान बिल्कुल संभलकर रहना होगा. अन्यथा मुश्किल में फंस सकते हैं.
सिंह- षडाष्टक योग के अशुभ प्रभाव से निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो सकती है. वाणी दोष के कारण विवाद हो सकता है. करियर में नुकसान हो सकता है. आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. विपरीत परिस्थिति में संभलकर रहना होगा.
मकर- इस योग के अशुभ प्रभाव से कार्यस्थल पर दोस्तों या सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. मानसिक तनाव हो सकता है. पारिवारिक कार्यों को लेकर जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. साथ ही किसी को भी उधार देने से बचें.
कुंभ- षडाष्टक योग के अशुभ प्रभाव से अनावश्यक खर्च बढ़ेगा. जिस कारण मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इस दौरान वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है. साथ ही सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं