विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2023

सूर्य कर रहे हैं मिथुन राशि में प्रवेश इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव, जानिए किन लोगों को होगा धनलाभ

Surya gochar fal : ऐसे में सूर्य के मिथुन राशि में एक महीने रहने के दौरान कुछ राशियों पर असर नजर आएगा, आइए जानते है कि सूर्य की इस चाल (Surya rashi Parivartan) का असर किस राशि पर शुभ होने वाला है.

सूर्य कर रहे हैं मिथुन राशि में प्रवेश इन राशियों  पर पड़ेगा शुभ प्रभाव, जानिए किन लोगों को होगा धनलाभ
Sun transit 2023 dates : आइए जानते है कि सूर्य की इस चाल (Surya rashi Parivartan) का असर किस राशि पर शुभ होने वाला है.

Surya ka gochar : सूर्य देव (Surya) को ग्रहों का राजा कहा जाता है, ऐसा माना जाता है कि सूर्य की चाल (Surya ka gochar) का असर हर एक राशि पर भी पड़ता है, ऐसे में सूर्य की चाल का असर इंसानों पर भी पड़ता है. सूर्य वृषभ राशि से मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इसका असर भी हर राशि पर पड़ेगा. ऐसे में सूर्य के मिथुन राशि में एक महीने रहने के दौरान कुछ राशियों पर असर नजर आएगा, आइए जानते है कि सूर्य की इस चाल (Surya rashi Parivartan) का असर किस राशि पर शुभ होने वाला है.

इस दिन है देवशयनी एकादशी, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
l4krqsgg

सूर्य के मिथुन राशि में प्रवेश करने से इन राशियों पर होगा शुभ प्रभाव (surya rashi parivartan Subh Fal) 

सिंह राशि


सिंह राशि वाले के लिए अब ये एक महीना काफी बेहतर होने वाला है. नौकरी की तलाश कर रहे हैं या नौकरी में प्रमोशन का इंतजार है तो आपको अच्छी खबर मिल सकती है. आर्थिक रूप से भी समय अच्छा रहेगा और अपनों का खासकर जीवनसाथी का साथ मिलेगा.

धनु राशि


वैवाहिक जीवन सुखमय होगा, रुके कामों के पूरा होने का समय हो सकता है. कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये समय बेस्ट है. परिवार के लोगों का साथ मिलेगा और आय में वृद्धि का योग भी बन सकता है.

मेष राशि


मेष राशि वालों का भाग्य साथ देता नजर आ रहा है. नौकरी पेशा करने वालों को लाभ हो सकता है, प्रमोशन का इंतजार है तो शुभ योग बन सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपके लिए ये समय शुभ हो सकता है. मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के साथ ही मित्रों और परिजनों का साथ भी मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Surya Ka Gochar, Surya Ka Mithun Rashi Mei Gochar, सूर्य का गोचर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com