विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2021

Somvati Amavasya 2021: कब है सोमवती अमावस्या? जानिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का क्या होता है महत्व

Somvati Amavasya 2021: सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है.

Somvati Amavasya 2021: कब है सोमवती अमावस्या? जानिए इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का क्या होता है महत्व
Somvati Amavasya 2021: सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है.
नई दिल्ली:

Somvati Amavasya 2021: सोमवती अमावस्या का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस बार सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल को सोमवार के दिन पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन स्नान करना, दान-पुण्य और दीप दान करना बेहद फलदायी होता है. 

पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व

सोमवती अमावस्या के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का भी विशेष महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि महाभारत में भीष्म ने युधिष्ठिर को इस दिन का महत्व समझाते हुए कहा था कि, इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने वाला व्यक्ति समृद्ध, स्वस्थ्य और सभी दुखों से मुक्त होगा. ऐसा भी माना जाता है कि स्नान करने से पितरों कि आत्माओं को शांति मिलती है. लेकिन इस साल कोरोनावायरस महामारी के चलते नदियों में स्नान करना संभव नहीं है. ऐसे में घर पर ही सूर्योदय से पहले नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान किया जा सकता है. 

इस विधि से करें पूजा
- सोमवती अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहनें.
- इसके बाद सबसे पहले सूर्य देव को अर्घ्य दें. 
- इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा रें. 
- दान-दक्षिणा भी करें.
- इस दिन स्नान करने के बाद भगवान शिव और पार्वती के साथ तुलसी पूजा का भी महत्व बताया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com