
Solar Eclipse: साल का पहला चंद्र ग्रहण होली पर लगा था .अगला ग्रहण और साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) अमावस्या के दिन 29 मार्च, शनिवार को लग रहा है. ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन इसका धार्मिक महत्व भी है. ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है. 29 मार्च को लगने वाला यह ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होने वाला है. आंशिक सूर्य ग्रहण में सूर्य का थोड़ा ही हिस्सा चंद्रमा से ढकता है जिस चलते आकाश पूरी तरह अंधकारमय नहीं होता बल्कि सूर्य कुछ हिस्सा ही काला नजर आता है. हालांकि, इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकता है, लेकिन राशियों पर इसका असर माना जा रहा है. यहां जानिए वो कौनसी राशियां हैं जो इस सूर्य ग्रहण से प्रभावित हो सकती हैं और जिनपर इस ग्रहण का असर पड़ सकता है.
29 मार्च को लग रहा है सूर्य ग्रहण, जानिए भारत से नजर आएगा या नहीं, क्या सूतक काल होगा मान्य
सूर्य ग्रहण का किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव | Surya Grahan Effects On Zodiac Signs
तुला राशिइस सूर्य ग्रहण से तुला राशि (Libra) के रिश्तों पर प्रभाव पड़ेगा. आप गहरे और संतुष्टिदायक रिश्ते में आ सकते हैं. वहीं, जो लोग आपकी जिंदगी में ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं या आपके लिए उचित नहीं हैं वो खुद धीरे-धीरे पीछे हट जाएंगे. वक्त पर भरोसा रखें, किस्मत आपको ऐसे रिश्तों की तरफ लेकर जा रही है जो आपको सपोर्ट करेंगे और आप जैसे हैं आपको वैसे ही पसंद करेंगे. आपकी सेल्फ अवेयरनेस बढ़ेगी, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और व्यवसाय में तरक्की के योग बनेंगे.
मेष राशिमेष राशि (Aries) के लिए बदलाव की लहर आ सकती है. आपको नए मौके मिलेंगे. यह वक्त खुद पर फोकस करने का है जिससे आप आगे बढ़ सकें. मन में खुद को लेकर जो शंकाए हैं उन्हें पीछे छोड़कर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें. जो चीजें आपके लिए नहीं हैं उन्हें पीछे छोड़ने से ना कतराएं.
मकर राशियह सूर्य ग्रहण आपके लिए अच्छा साबित होगा. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा, निजी रिश्ते अच्छे रहेंगे और खुद को बेहतर करने का मौका मिलेगा. आप अपनी जिंदगी में सुगम बदलाव कर सकते हैं. अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कार्य करते रहें. अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ समय बिताना अच्छा लगेगा.
कर्क राशिइस राशि के लोगों के लिए सूर्य ग्रहण प्रोफेशनल लाइफ में गेम चेंजर साबित हो सकता है. अपनी आवाज उठाएं, जिस चीज के लिए काम करते आए हैं उसके लिए बात करें, अपनी बात रखें. अपने टैलेंट पर भरोसा रखें. नई नौकरी, प्रोमोशन या अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है. सफलता आपके हाथ लगेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं