Pitra Dosh Signs: हिंदू धर्म में पितरों को सम्मान और विशेष स्थान दिया गया है. मान्यता है कि वे किसी न किसी रूप में मौजूद रहते हैं. जो बुजुर्ग अब नहीं रहे और जिनकी वजह से वंश आगे बढ़ा है उन्हें पितर (Pitra) के रूप में पूजा जाता है. कभी-कभी किसी कारण से पितर नाराज होते हैं तो इसे पितृ दोष (Pitra Dosh) कहते हैं. पितृ दोष होने पर घर में कुछ संकेत नजर आने लगते हैं जिससे पता चलता है कि पितृ दोष लग गया है. पितृ दोष लगने पर घर की सुख-समृद्धि और खुशहाली पर प्रभाव पड़ता है. जानिए क्या-क्या हो सकते हैं पितृ दोष के संकेत.
Surya Grahan: 14 अक्टूबर के दिन नजर आएगा 'Ring Of Fire' वलयाकार सूर्य ग्रहण, यहां जानिए सबकुछ
घर में पितृ दोष के संकेत | Pitra Dosh Signs In House
तुलसी का अचानक सूखनाघर में लगे तुलसी के पौधे का अचानक सूख जाना पितृ दोष का संकेत है. तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) घर की सुख समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और इसका सूख जाना अशुभ होता है. तुलसी के पौधे के अचानक सूखने पर पितृ दोष से मुक्ति के उपाय आजमाने चाहिए.
अचानक पीपल उग आनापीपल के पेड़ (Peepal Tree) का शुभ माना जाता है लेकिन इसे घर में नहीं लगाने की सलाह भी दी जाती है. घर के आसपास पीपल के पौधे का उग आना पितरों की नाराजगी का संकेत होता है. ये संकेत मिलने पर पितरों की शांति के लिए उपाय करने की जरूरत होती है.
किसी का बार-बार बीमार पड़नाघर के किसी सदस्य का बार-बार बीमार पड़ना और सेहत में सुधार नहीं आने का कारण पितरों का नाराज होना हो सकता है. ऐसे में किसी ज्योतिष से सलाह लेकर उचित उपाय करने चाहिए.
प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिलनाबहुत प्रयास के बावूद सफलता नहीं मिलना, बनते काम का बार-बार बिगड़ जाना और घर में बरकत नहीं होना भी पितृ दोष की ओर संकेत करता है.
घर में कलेशघर के सदस्यों में बिना किसी कारण के विवाद और लड़ाई-झगड़े होना. रिश्तेदारों से कलेश भी पितरों की नाराजगी का फल हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं