Shukra Gochar: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दिशा और दशा का जीवन के सुख-दुख पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वहीं, ग्रहों को भी धार्मिक परिपाटी पर रखा जाता है जिस कारण शुक्र ग्रह को शुक्र देव, शनि ग्रह को शनि देव और बृहस्पति को बृहस्पति देव कहते हैं. आने वाली 22 जनवरी के दिन शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) होने वाला है और वे कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि गोचर (Rashi Gochar) का कई राशियों पर प्रभाव पड़ सकता है जिनमें से इन 4 राशियों के भाग्योदय होने या कहें किस्मत चमकने के संकेत माने जा रहे हैं.
शुक्र गोचर का राशियों पर प्रभाव | Shukra Gochar Effects On Zodiac Signs
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद शुभ बताया जा रहा है. इस राशि के जीवन में शुक्र गोचर से खुशहाली आने के संकेत हैं. इस राशि के लोगों को नौकरी में सफलता और पदोन्नति मिल सकती है. साथ ही, वैवाहिक जीवन में खुशियां आ सकती है.
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए कहा जा रहा है कि इन्हें नौकरी में सफलता मिलने के आसार हैं. शुक्र राशि परिवर्तन इस मिथुन राशि के लिए भाग्योदय लेकर आ रहा है. करियर (Career) में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है और काम को लेकर अटके काम पूरे हो सकेंगे. खासकर पदोन्नति होने की संभावना बढ़ रही है.
सिंह राशिलंबे समय से रुके हुए काम सिंह राशि (Leo) के जातकों के भी बन सकते हैं. शुक्र देव के कुंभ राशि में प्रवेश से सिंह राशि के जातकों के लिए नौकरी या कहें कार्यक्षेत्र में सफलता के द्वार खुल सकते हैं. माना जा रहा है कि इस जाति के लोगों के लिए यह समय बेहद अच्छा साबित होगा.
मेष राशि
जिन राशियों के लिए शुक्र राशि परिवर्तन भाग्योदय लेकर आ रहा है उनकी गिनती में मेष राशि भी शामिल है. इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता (Success) मिल सकती है. जो लोग किसी नए काम की शुरूआत करना चाहते हैं बेझिझक कर सकते हैं. वहीं, बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं