विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

श्रद्धालुओं का समय बचाने के लिए शिरडी में जल्द शुरू होगा ‘प्लान दर्शन’

श्रद्धालुओं का समय बचाने के लिए शिरडी में जल्द शुरू होगा ‘प्लान दर्शन’
फाइल फोटो
शिरडी: श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) ने शिरडी मंदिर में भक्तों की कतारों को कम करने के क्रम में प्रसिद्ध तिरूपति मंदिर की तर्ज पर तीन महीने में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू करने का फैसला किया है।

ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश हवारे ने कल रात यहां संवाददाताओं को बताया कि इस कदम का मकसद लाखों श्रद्धालुओं के समय को बचाना है। एसएसएसटी तीन महीनों के अंदर ‘‘प्लान दर्शन’’ शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि हम डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल करेंगे और विभिन्न बुकिंग केंद्र खोलेंगे जहां भक्त अपने नाम पंजीकृत करा सकते हैं। एसएसएसटी उनकी यात्रा का वक्त तय करेगी। इस तरह से श्रद्धालु मंदिर में कतार में खड़े रहने से बच सकते हैं।

हवारा ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के मुताबिक, ट्रस्ट ‘साई बाबा नॉलेज शहर’ की स्थापना करेगा, जिसमें एक मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग, औषधीय और डिग्री कॉलेज होगा। एसएसएसटी फिलहाल शिरडी में एक कनिष्ठ कॉलेज (11वीं और 12वीं कक्षा) चलाता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट, प्लान दर्शन, शिरडी साईं बाबा, Shri Saibaba Sansthan Trust, Plan Darshan Shirdi, Shirdi Sai Baba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com