Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी और दुर्गाष्टमी (Durga Ashtami) कहा जाता है. महाष्टमी इस साल 11 अक्टूबर के दिन मनाई जा रही है. अष्टमी पर नवदुर्गा के आठवें रूप मां महागौरी की पूजा-आराधना की जाती है. इस दिन भक्त घर में कन्यापूजन भी करते हैं जिसमें मां दुर्गा की पूजा संपन्न करने के बाद नौ कन्याओं को घर में बुलाकर कंजक खिलाई जाती है. अष्टमी (Ashtami) के इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को अष्टमी के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है.
Dussehra Wishes: दशहरा के मौके पर सभी को भेजें ये शुभकामनाएं, बुराई पर अच्छाई की जीत का दें संदेश
अष्टमी के शुभकामना संदेश | Ashtami Wishes
चांद की चांदनी, बंसत की बहार
फुलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो दुर्गा अष्टमी का त्योहार.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
श्वेत वस्त्र धारण करने वाली,
बैल पर सवार, चार भुजा वाली,
त्रिशूल धारण करने वाली,
मां महागौरी आपके परिवार और संतान की सुरक्षा करें,
आपको सफलता, तरक्की और उन्नति दें.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
नए दीप जले
नए फूल खिले
मिले मां का आशीर्वाद
इस दुर्गा अष्टमी आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहे.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
नव दीप जलें, नव पुष्प खिलें,
और मां दुर्गा का आशीर्वाद सदा आपको मिले।
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
चांद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलों की खुशबू और अपनों का प्यार
मुबारक हो दुर्गाष्टमी का त्योहार.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
लक्ष्मी का साथ हो, सरस्वती का आशीर्वाद हो
गणेश का निवास हो और मां दुर्गा का सिर पर हाथ हो.
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं