September Vrat Tyohar: सितंबर का आधा महीना भाद्रपद और आधा अश्विन का होने वाला है. इस महीने कई शुभ योग बनते हैं और इन योगों में खास व्रत और त्योहार (Festivals) पड़ते हैं. ग्रहों और नक्षत्रों के लिहाज से भी सितंबर का महीना बेहद शुभ होता है. सितंबर में गणेश चतुर्थी, महालक्ष्मी व्रत, पितृपक्ष, इंदिरा एकादशी और राधा अष्टमी (Radha Ashtami) समेत ललिता सप्तमी का व्रत रखा जाता है. वहीं, भाद्रपद का महीना खत्म होकर 19 सितंबर से अश्विन माह लग जाएगा. ऐसे में इस शुभ माह किस दिन कौनसा व्रत रखा जाएगा, जानिए यहां.
Ganesh Chaturthi 2024: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में
सितंबर के महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार | September Vrat Tyohar List
1 सितंबर, रविवार - कृष्ण चतुर्दशी पर्यूषण पर्व प्रारंभ, मासिक शिवरात्रि
2 सितंबर, सोमवार - भाद्रपद अमावस्या
6 सितंबर, शुक्रवार - वराह जयंती, हरतालिका तीज (Hartalika Teej)
7 सितंबर, शनिवार - गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
8 सितंबर, रविवार - ऋषि पंचमी
9 सितंबर, सोमवार - स्कंद षष्ठी
10 सितंबर, मंगलवार - ललिता सप्तमी
11 सितंबर, बुधवार - महालक्ष्मी व्रत आरंभ, राधा अष्टमी
14 सितंबर, शनिवार - परिवर्तिनी एकादशी
15 सितंबर, रविवार - शुक्ल द्वादशी वामन जयंती, ओणम, भुवनेश्वरी जयंती, प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat)
16 सितंबर, सोमवार - विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति
17 सितंबर, मंगलवार - अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा श्राद्ध, भाद्रपद पूर्णिमा
18 सितंबर, बुधवार - पितृपक्ष की शुरूआत, प्रतिपदा श्राद्ध
19 सितंबर, गुरुवार - आश्विन मास का प्रारंभ
21 सितंबर, शनिवार - विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
24 सितंबर, मंगलवार - कालाष्टमी (Kalashtami)
25 सितंबर, बुधवार - कृष्ण नवमी श्राद्ध, जीवित्पुत्रिका व्रत
26 सितंबर, गुरुवार - गुरु पुष्य योग
27 सितंबर, शुक्रवार - कृष्ण एकादशी, एकादशी श्राद्ध
28 सितंबर, शनिवार - इंदिरा एकादशी
29 सितंबर, रविवार - द्वादशी श्राद्ध, माघ श्राद्ध, प्रदोष व्रत
30 सितंबर, सोमवार - अश्विन कृष्ण त्रयोदशी, त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Dilip Kumar की 66 साल पुरानी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा था Shahrukh Khan नेNDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं