विज्ञापन

सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Sawan puja : सावन महादेव का सबसे प्रिय माह है और इस माह भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के कई उपाय हैं. सावन माह के दो सोमवार व्रत अब भी शेष हैं.

सावन में कितने सोमवार के व्रत हैं बाकी, यहां जानिए चौथे सोमवार व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
सबसे उत्तम अमृत मुहूर्त सुबह 5 बजकर 45 मिनट से सुबह 7 बजकर 25 मिनट तक

4th Sawan Somwar Vart : भगवान शिव (Lord Shiv) की महिमा का वर्णन करने वाले शिव पुराण में महादेव को पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर बताया गया है. सावन (Sawan) महादेव का सबसे प्रिय महीना है. इस माह भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के कई उपाय हैं. इस बार 22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह के तीन सोमवार व्रत हो चुके हैं लेकिन दो सोमवार व्रत अब भी शेष हैं. सावन में सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव भक्तों पर असीम कृपा करते हैं जिससे जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं सावन सोमवार के चौथे व्रत (4th Sawan Somwar vart) की तिथि और पूजा विधि…

रक्षाबंधन के दिन सुबह में नहीं बांध पाएंगे राखी, इतने से इतने बजे तक रहेगा भद्रा का साया

सावन में चौथा सोमवार व्रत

22 जुलाई से शुरू हुए सावन माह में चौथे सोमवार का व्रत 12 अगस्त को है. इसके पांच सावन पूर्णिमा के दिन अंतिम और पांचवां व्रत होगा. 

 चौथे सावन सोमवार व्रत के मुहूर्त

  • सबसे उत्तम अमृत मुहूर्त सुबह 5 बजकर 45 मिनट से सुबह 7 बजकर 25 मिनट तक
  • इसके बाद शुभ मुहूर्त सुबह के 9 बजकर 6 मिनट से सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक
  • शाम की पूजा शाम 5 बजकर 28 मिनट से रात 8 बजकर 28 मिनट तक

चौथे सावन सोमवार व्रत पूजा विधि

सावन में चौथे सोमवार का व्रत रखने के लिए पानी में गंगाजल डालकर स्नान करने के बाद शुभ मूर्त में शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद घी, दही और शहद से धारा के रूप में अभिषेक करें. चंदन के तिलक लगाकर प्रभु को दीपक, फूल, बेलपत्र, भांग, शमी की पत्तियां और मिठाई चढ़ाएं. शिव चालीसा का पाठ करें और आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करें. इस दिन दान करने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.

सावन सोमवार पूजा मंत्र

सावन सोमवार का व्रत रखने पर खास मंत्र का जाप करना चाहिए.

ॐ नंदराज नमः

ॐ भूतनाथ नमः

ॐ कैलाश पति नमः

ॐ ज्योतिलिंग नमः

ॐ नटराज नमः

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com