Sawan Shivratri 2024: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है और सावन का ये महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रिय है. हर दिन भगवान शिव के लिए विशेष पूजा अर्चना और व्रत किए जाते हैं. ऐसे में सावन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि (Shivratri) का भी विशेष महत्व होता है, जो इस बार 2 अगस्त 2024 के दिन मनाई जाएगी. कहते हैं सावन शिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने का विशेष महत्व होता है और इस दिन शिव और शक्ति दोनों का मिलन होता है. इतना ही नहीं सावन शिवरात्रि के दिन ही कांवड़ यात्रा का समापन होता है और शिवालयों में कांवड़िए पवित्र नदियों का जल लेकर जलाभिषेक करते हैं. इस बार की सावन शिवरात्रि पर किन राशि (zodiac sign) के जातकों की किस्मत खुलने वाली है आइए जानें-
अगस्त में कब मनाई जाएगी एकादशी तिथि, जानें इसका शुभ मुहूर्त और तारीख
सावन शिवरात्रि पर बन रहा है यह खास योग2 अगस्त सावन शिवरात्रि के दिन इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होने जा रहा है. जिसके कारण यह शिवरात्रि कुछ राशियों के लिए शुभ मानी जा रही हैं, जिन पर भगवान भोलेनाथ की कृपा हो सकती है.
मिथुन राशि
सावन की शिवरात्रि मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुभ मानी जा रही है, कहा जा रहा है कि इस दिन से आपका अच्छा समय शुरू होगा. भोलेनाथ की कृपा से धन की प्राप्ति होगी, आर्थिक स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी, आय के नए रास्ते खुलेंगे और समस्याओं का निवारण होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए भी सावन की शिवरात्रि शुभ फल देने वाली है, बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं पैसों से जुड़ी हुई समस्याएं खत्म होगी. घर में या करियर में कोई खुशखबरी मिल सकती है और किस्मत का साथ पूरा मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए भी सावन शिवरात्रि शुभ फल लेकर आने वाली है. नौकरी की उम्मीद करने वाले लोगों को अच्छे ऑफर मिल सकते हैं, कोई बड़ी सफलता आपको मिल सकती है. भाग्य का पूरा साथ इस समय रहेगा, लेकिन आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फल मिलेगा.
तुला राशि
सावन महीने की शिवरात्रि तुला राशि के जातकों के लिए भी शुभ मानी जा रही है, बताया जा रहा है कि इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में आ रही समस्याएं खत्म होगी, आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा और जो निवेश आपने किया है उसके भी शुभ फल मिल सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं