विज्ञापन

सकट चौथ पर दान का है बहुत महत्व पर इन चीजों का इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए दान

माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के चतुर्थी व्रत को सकट चौथ का व्रत कहा जाता है. सकट चौथ को दान का बहुत महत्व है लेकिन इस दिन कुछ चीजों के दान की मनाही होती है.

सकट चौथ पर दान का है बहुत महत्व पर इन चीजों का इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए दान
सकट चौथ पर इन चीजों का दान करने से बचें.

What should not be donate on Sakat Chauth: हिंदू धर्म में हर माह की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. प्रथम पूज्य और विघ्नहर्ता माने जाने वाले भगवान गणेश की पूजा अर्चना से भक्तों के जीवन में सुख और समृद्धि आती है.  मान्यता है कि भगवान गणेश भक्तों की हर तरह की परेशानी दूर कर देते हैं. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के चतुर्थी व्रत को सकट चौथ का व्रत (Sakat Chauth Vrat ) कहा जाता है.  महिलाएं इस दिन व्रत रखकर संतान की दीर्घायु का वरदान मांगती है. भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर बच्चों के जीवन में सुख समृद्धि की कामना करती है. इस व्रत को तलकुट चौथ, माघी चौथ और वक्रतुण्डी चौथ भी कहा जाता है. सकट चौथ के दिन दान का बहुत महत्व है लेकिन कुछ चीजों के दान को वर्जत माना जाता है आइए जानते है सकट चौथ का व्रत कब (Donation on  Sakat Chauth Vrat ) रखा जाएगा और इस दिन किन चीजों का भूलकर भी दान नहीं करना चाहिए (What should not be donate on Sakat Chauth).

हर जगह मिलेगी सफलता अगर आज से ये रामबाण तरीका अपना लिया, हर कोई पूछेगा कामयाबी का राज

सकट चौथ व्रत की तिथि ( Date of Sakat Chauth Vrat)

 इस वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 18 जनवरी शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. सकट चौथ का व्रत 17 जनवरी शुक्रवार को रखा जाएगा. महिलाएं निर्जला व्रत रखकर विधि विधान से भगवान गणेश और माता सकट की पूजा कर अपने बच्चों की लिए दीर्घायु और उनके जीवन में सुख समृद्धि का वरदान मांगेगी. माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 17 जनवरी शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 6 मिनट से शुरू होकर 18 जनवरी शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. सकट चौथ के व्रत के दिन भगवान गणेश और माता सकट की पूजा के साथ साथ चंद्रमा को अर्घ्य भी दिया जाता है. चौथ ितथि को चंद्रमा को अर्ध्य देने से जीवन में सौभाग्य का आगमन होता है. पंचांग के अनुसार 17 जनवरी को सकट चौथ के व्रत के दन चंद्रमा 9 बजकर 9 मिनट तक उदय होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

सकट चौथ के दिन भूलकर न करें इन चीजों का दान

तेल दान से सेहत पर संकट

सकट चौथ के दिन तेल का दान करना मना होता है और भूलकर भी तेल कर दान नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि तेल का दान करने से सेहत से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इस दिन तेल दान करने शुभ परिणाम भी नहीं मिलते हैं. तेल का दान करने से व्यक्ति को मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा तेल का दान करने से ग्रहदोष का सामना करना पड़ सकता है और जीवन में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है.

नुकीली चीजों के दान से नुकसान

सकट चौथ के दिन भूलकर भी नुकीली चीजों का दान नहीं करना चाहिए. इस दिन नुकीली चीजों का दान करने से व्यक्ति को नुकसान झेलना पड़ सकता है. हिंदू धर्म में नुकीली चीजों को नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नुकीली चीजें घर में कलह  और तनाव उत्पन्न होता है. सकट चौथ जैसे शुभ दिन पर नुकीली चीजें करना अशुभ माना जाता है. इस दिन नुकीली चीजों के दान से नकारात्मकता का प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.

हल्दी के दान से वैवाहिक जीवन में परेशानी

सकट चौथ के दिन हल्दी का दान नहीं करना चाहिए. इस दिन हल्दी दान करने से वैवाहिक जीवन में परेशानी आने का खतरा रहता है.  भारतीय संस्कृति के अनुसार हल्दी को सुख-सौभाग्य और शुभता का प्रतीक माना गया है. हल्दी का अगर दान में दिया जाता है तो दान करने वाले के जीवन में सुख सौभाग्य में कमी आने लगती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com