Shiv puja 2024 : इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है. इस दिन शिव भक्त उपवास रखेंगे साथ ही पूजा अर्चना करेंगे. इस दिन भक्त भोलेबाबा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि में ही भगवान शंकर और देवी पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन कुंआरी लड़कियां शिव जी जैसे वर की प्राप्ति के लिए उपवास भी रखती हैं. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष धारण भी करते हैं लोग. लेकिन इसको पहनते समय अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, तो आइए जानते हैं.
सुबह उठते ही करें ये काम, जीवन में मिलेगी सफलता, धन की देवी की हमेशा रहेगी कृपा
रुद्राक्ष धारण करते समय किन बातों का रखें ख्याल
1- रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना गया है. इसको धारण करने का शुभ समय अमावस्या, पूर्णिमा, महाशिवरात्रि और सावन का सोमवार माना जाता है.
2- आप अगर नियमपूर्वक इसको धारण करते हैं तो फिर इसका शुभ फल प्राप्त होता है. रुद्राक्ष को गले और कलाई में धारण करना अच्छा माना जाता है. आपको बता दें कि रुद्राक्ष को दूध और सरसों के तेल में अच्छी तरह साफ करना चाहिए.
महाशिवरात्रि के पहले अगर आपको दिख जाएं ये चीजे तो समझ लीजिए भाग्योदय होने के हैं संकेत
3- इसको धारण करते समय अमोघ मंत्र का जाप करना चाहिए.अगर आप रुद्राक्ष हाथ में धारण कर रहे हैं, तो काले धागे में नहीं पहनना चाहिए.
4- वहीं, रुद्राक्ष कभी शमशान घाट पर पहनकर नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा घर में नवजात के जन्म के दौरान भी इसको धारण करने से बचना चाहिए. वहीं, समय-समय पर रुद्राक्ष को गंगाजल से साफ करना चाहिए. इससे उसकी शुद्धता बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं